रुपये के लेनदेन को लेकर युवक को मारी गोली
Firozabad News - लाइनपार क्षेत्र में पैसे के लेन-देन को लेकर हुए विवाद में एक युवक, राहुल, को गोली मारकर घायल कर दिया गया। मोनू जैन नामक युवक ने राहुल को उसके घर पर गोली मारी। पुलिस ने घायल को सरकारी ट्रॉमा सेंटर...

थाना लाइनपार क्षेत्र में शुक्रवार शाम पैसों के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया। पुलिस घायल को डॉक्टरी परीक्षण के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर आई है। रेलवे कॉलोनी निवासी 34 वर्षीय राहुल पुत्र चंद्रपाल का थाना रसूलपुर के मोहल्ला चौकी गेट निवासी मोनू जैन पुत्र राकेश जैन से पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा है। राहुल की मानें तो शाम को मोनू उसके घर पर आया। आते ही उसने तमंचे से गोली मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गोली मारने के बाद हमलावर वहां से भाग गया। बाद में वहा काफी लोग एकत्रित हो गए।
पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने वहा लोगों से पूछताछ की। पुलिस घायल को डॉक्टरी परीक्षण और उपचार के लिए सरकारी ट्रॉमा सेंटर लेकर आई। जहां चिकित्सक ने भर्ती कर उसका परीक्षण किया। बाद उसका एक्सरे कराया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।