for 15 rupees parking attendant was dragged for 200 meters seeing the scene passersby also started shouting 15 रुपए के लिए पार्किंग वाले को 200 मीटर तक घसीटा, मंजर देख राहगीर भी मचाने लगे शोर, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़for 15 rupees parking attendant was dragged for 200 meters seeing the scene passersby also started shouting

15 रुपए के लिए पार्किंग वाले को 200 मीटर तक घसीटा, मंजर देख राहगीर भी मचाने लगे शोर

  • बाइक जमा करने के दौरान दी गई पर्ची मांगने के लिए उन्होंने बाइक रोकी पर युवक अनसुनी कर बाइक लेकर जाने लगे। इस पर उन्होंने पीछे से बाइक पकड़ ली। तब भी बाइक रोकने की जगह युवक ने रफ्तार बढ़ दी। संजीव गिर गए, पर बाइक का पिछला हिस्सा उन्होंने पकड़े रखा।

Ajay Singh मुख्‍य संवाददाता, गोरखपुरFri, 18 April 2025 05:43 PM
share Share
Follow Us on
15 रुपए के लिए पार्किंग वाले को 200 मीटर तक घसीटा, मंजर देख राहगीर भी मचाने लगे शोर

गोरखपुर में सिनेमा रोड पर बाइक सवार युवकों ने 15 रुपये के शुल्क के लिए पार्किंग संचालक को 200 मीटर तक सरेआम घसीटा। संचालक शोर मचाता रहा, लेकिन बाइक सवार रफ्तार बढ़ाकर उसे घसीटते रहे। यह मंजर देख राहगीर भी शोर मचाने लगे। बाइक में उसका हाथ फंस गया, लेकिन युवकों ने जब बाइक रोकी, तब तक संचालक का शरीर छिल चुका था। उसे काफी चोटें आई थीं। पार्किंग संचालक ने पुलिस में शिकायत की लेकिन कार्रवाई की जगह चौराहे पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने दवा-इलाज का खर्च दिलाकर समझौता करा दिया। हालांकि, दबंगई और हैवानियत वाली इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद संचालक की तहरीर पर कार्रवाई का भरोसा दिया जा रहा है।

शहर के हुमायूंपुर जनप्रिय विहार कॉलोनी के रहने वाले संजीव यादव सिनेमा रोड पर एडी टॉवर में पार्किंग के साथ ही कैंटीन भी चलाते हैं। संजीव ने बताया कि बुधवार को पार्किंग में खड़ी बाइक लेकर दो युवक निकल रहे थे। बाइक जमा करने के दौरान दी गई पर्ची मांगने के लिए उन्होंने बाइक रोकी पर युवक अनसुनी कर बाइक लेकर जाने लगे। इस पर उन्होंने पीछे से बाइक पकड़ ली, लेकिन बाइक रोकने की जगह युवक ने रफ्तार बढ़ दी। संजीव गिर गए, पर बाइक का पिछला हिस्सा उन्होंने पकड़े रखा। संजीव ने बताया कि पार्किंग के पैसे की बात नहीं थी। उन्हें लगा कि कोई बाइक चोरी कर तो नहीं न भाग रहा है। ऐसे में उन्होंने बाइक न छोड़ने का निर्णय लिया। बाइक में उनका हाथ फंस गया, लेकिन नहीं रुके। करीब 200 मीटर वह बाइक पकड़े घिसटता रहे।

ये भी पढ़ें:पत्‍नी का ये सच जान दंग रह गया पति, साल भर जो साथ रही वो पहले से शादीशुदा निकली

यह मंजर देखकर राहगीर भी शोर मचाने लगे। अन्य लोगों ने भी रोकने का प्रयास किया। कुमार कुल्फी के पास युवक ने बाइक रोकी। बकौल संजीव जब तक युवकों ने बाइक रोकी, उन्हें काफी चोट लग चुकी थी। घुटना छिल गया था और पैर-हाथ में भी चोटें आई थीं। कमर के पास का हिस्सा फट गया था। उन्हें तीन टांके लगे हैं। बाइक रोकने के बाद चौराहे पर मौजूद पुलिसवालों से उन्होंने शिकायत की लेकिन पुलिस ने कुछ नहीं किया। उधर, बाइक सवार उल्टे पार्किंग संचालक पर ही रौब झाड़ने लगे। बाइक चला रहे युवक ने कहा कि उसने ईयर फोन लगाया था, इसलिए सुनाई नहीं दिया। बाइक से घिसटने वाला वीडियो वायरल होने के बाद पता चला कि बाइक सवार युवक ने एक दिन पहले ही सिनेमा रोड पर स्थित एक फर्म में एडवाइजर के तौर पर ज्वाइन किया है। वह शहर से बाहर का रहने वाला है।

ये भी पढ़ें:बेटी दिखाकर मां से करा दी शादी, 25 साल बड़ी दुल्‍हनिया देख हैरान रह गया दूल्‍हा

थाने पर तहरीर दी लेकिन पुलिस ने करा दिया समझौता

संजीव ने बताया कि वह युवकों पर कार्रवाई कराना चाहते थे लेकिन पुलिसवालों ने समझौता करा दिया। बताया कि कैंटीन में लगे क्यूआर कोड को स्कैन कर युवकों में से एक ने पांच हजार उनके खाते में ट्रांफसर कर दिए और कहा कि यह इलाज का खर्च है। पुलिस भी कार्रवाई नहीं कर रही थी, लिहाजा मजबूरी में समझौता कर लिया। हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की ओर से कार्रवाई का भरोसा दिया जा रहा है।