पत्नी का ये सच जान दंग रह गया पति, 7 फेरों के बाद साल भर जो साथ रही वो पहले से शादीशुदा निकली
- युवक की शादी 6 फरवरी, 2023 को देहलीगेट निवासी युवती से हुई। आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद ही युवती का ससुराल पक्ष से विवाद रहने लगा। 10 सितंबर, 2024 को युवती ने अपने परिवारीजनों को बुलाया और बिना पति को बताए उनके साथ चली गई।

यूपी के मेरठ में हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है। यहां शादी के एक साल बाद तक जो महिला अपने पति के साथ रही वो पहले से शादीशुदा निकली। लोहिया नगर थाना क्षेत्र की इस युवती पर पति ने शादीशुदा होकर धोखे से दूसरी शादी रचाने और कीमती जेवरात और नकदी समेटकर फरार हो जाने का आरोप लगाया है। पति ने खुद को ठगी का शिकार बताते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमे में युवती और उसके परिवार के 13 लोगों को नामजद किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लोहिया नगर जाकिर कालोनी निवासी युवक की शादी 6 फरवरी, 2023 को देहलीगेट निवासी युवती से हुई। आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद ही युवती का ससुराल पक्ष से विवाद रहने लगा। 10 सितंबर, 2024 को युवती ने अपने परिवारीजनों को बुलाया और बिना पति को बताए उनके साथ लौट गई। युवक घर पहुंचा तो पता चला कि उसकी पत्नी शादी में चढ़ाए करीब 10 लाख रुपये कीमत के सारे जेवरात, एक लाख रुपये कीमत के कपड़े और 40 हजार रुपये कैश भी ले गई है।
युवक ने ससुराल वालों से बात की और अपना सामान मांगा तो उन्होंने गाली गलौज करते हुए धमकी दे दी। युवक ने छानबीन की तो खुलासा हुआ कि उसकी जिस युवती से शादी हुई है, वह पहले से शादीशुदा है। मुरादबाद निवासी युवक से 14 मार्च, 2022 को उसकी शादी हुई थी। इस मामले में पति से लेकर परिवार के अन्य लोग और बिचौलिया तक मिला हुआ है।
इसके बाद युवक ने सभी आरोपियों के खिलाफ तहरीर दे दी। पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद आरोपों की जांच की और गुरुवार को 13 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार ने बताया कि युवक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है।