पुलिस एनकाउंटर में मारे जा चुके माफिया की भाभी चर्चा में, प्रॉपटी डीलर के घर फायरिंग में आया नाम
- पुलिस कस्टडी में पूछताछ के दौरान मुख्य आरोपित गौरव पांडेय ने यह खुलासा किया कि उसने माफिया विनोद उपाध्याय के भाई संजय उपाध्याय के इशारे पर फायरिंग की थी। इस खुलासे के बाद पुलिस ने संजय की तलाश तेज कर दी है। उससे पूछताछ के बाद संजय की पत्नी को भी इसमें आरोपित बनाया गया है।

पिछले साल जनवरी में यूपी पुलिस के एनकाउंटर में मारे जा चुके माफिया विनोद उपाध्याय की भाभी का नाम चर्चा में आ गया है। गोरखपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र में प्रॉपर्टी डीलर अंकु शुक्ल के घर फायरिंग के मामले में पुलिस ने माफिया विनोद के भाई ही नहीं बल्कि भाभी को भी नामजद कर दिया है। पुलिस कस्टडी में पूछताछ के दौरान मुख्य आरोपित गौरव पांडेय ने यह खुलासा किया कि उसने माफिया विनोद उपाध्याय के भाई संजय उपाध्याय के इशारे पर फायरिंग की थी। इस खुलासे के बाद पुलिस ने संजय की तलाश तेज कर दी है। वहीं उससे पूछताछ के बाद संजय की पत्नी को भी इसमें आरोपित बनाया गया है।
सूत्रों की मानें तो संजय ने न्यायालय में आत्मसमर्पण की अर्जी दी है, ताकि गिरफ्तारी से बचा जा सके। वहीं, क्राइम ब्रांच और शाहपुर पुलिस की टीम उसके संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है। जांच के दौरान पता चला कि संजय उपाध्याय की पत्नी की भूमिका भी इस मामले में संदिग्ध है। फायरिंग की साजिश में उसके किसी स्तर पर संलिप्त होने के संकेत मिले हैं, जिसके आधार पर उसका नाम विवेचना में जोड़ा गया है।
यह थी घटना
18 फरवरी को आरोपित अंकित पासवान ने खुद को माफिया विनोद उपाध्याय का भाई बताते हुए प्रॉपर्टी डीलर से एक करोड़ की रंगदारी मांगी थी। 24 फरवरी को गौरव पांडेय और अंबिका पासवान ने उनके घर पर जाकर कार पर गोलियां बरसा दीं। घटना के बाद पुलिस ने पांच मार्च को गिरोह के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें अंकित पासवान उर्फ मंटू, अंबिका पासवान, नितिन मिश्रा, साहिल अली और शुभम श्रीवास्तव शामिल थे।
झंगहा पुलिस ने गैंगस्टर के फरार आरोपी को जेल भेजा
पुलिस टीम पर हमला कर फरार चल रहे गैंगस्टर एक्ट के वांछित अभियुक्त को झंगहा पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। प्रभारी निरीक्षक जयंत कुमार सिंह ने बताया कि गैंगस्टर एक्ट के वांछित देवरिया जिले के सलेमपुर थानाक्षेत्र के मझौली राज निवासी अभियुक्त शक्ति चौहान पुत्र रामानन्द चौहान को पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया। अभियुक्त के खिलाफ झंगहा थाना में दो मुकदमे दर्ज हैं।