Free ration: Relief to card holders now KYC can be done till this date फ्री राशन: कार्डधारकों को राहत, अब इस डेट तक करा सकते हैं केवाईसी, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Free ration: Relief to card holders now KYC can be done till this date

फ्री राशन: कार्डधारकों को राहत, अब इस डेट तक करा सकते हैं केवाईसी

  • Free ration: राशन कार्डों की केवाईसी की तिथि फिर बढ़ाकर दो महीने की मोहलत दी गई है। इसके लिए अब 31 मई तक समय दिया गया है। राशन के लिए केवाईसी सौ फीसदी तक करने के लिए सख्त निर्देश जारी किए गए हैं।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 14 March 2025 07:55 AM
share Share
Follow Us on
फ्री राशन: कार्डधारकों को राहत, अब इस डेट तक करा सकते हैं केवाईसी

राशन कार्डों के सभी सदस्यों की केवाईसी की तिथि फिर बढ़ाकर दो महीने की मोहलत दी गई है। अनाज योजना के लिए गरीबों व जरूरतमंदों की केवाईसी को जरूरी कर दिया गया है। शासन की ओर से कार्डधारकों की हर यूनिट की केवाईसी सौ फीसदी तक करने के लिए सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। पूर्ति विभाग की ओर से इसके लिए अब 31 मई तक समय दिया गया है।

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा गारंटी अधिनियम के तहत गरीबों व जरुरतमंदों को निशुल्क बांटे जा रहे अनाज में गड़बड़ियों को रोकने के लिए राशन कार्डो में दर्ज हर यूनिट व सदस्यों की केवाईसी कराना जरुरी है। डीएसओ दिनेश प्रताप सिंह ने बताया अबतक गोंडा जिले में 73.61 फीसदी केवाईसी कराई जा चुकी है, बाकी लक्ष्य को पूरा करने के संबंधित क्षेत्रीय अधिकारियों व पूर्ति निरीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं। जिले में पात्र गृहस्थी के करीब साढ़े पांच लाख और अन्त्योदय योजना के 65 हजार कार्डधारक मौजूद हैं। इनमें यूनिटों की संख्या कुल 26 लाख 58 हजार है। रिपोर्ट के मुताबिक बीते पांच मार्च तक इनमें से करीब 19 लाख 24 हजार यूनिटों की केवाईसी हो चुकी है।

ये भी पढ़ें:फ्री राशन ले रहे जमींदार भी, इस जिले में पकड़ाई बड़ी गड़बड़ी, हजारों कार्ड रद्द

रोजाना केवाईसी अपडेट होने में परेशानी

केवाईसी के लिए कोटेदार घर घर पहुंच रहे हैं तो तमाम लोगों का अंगूठा नहीं लग पा रहा है। जिससे लोग परेशान हैं। अंगूठा नहीं लग पाने से कार्डो की केवाईसी नहीं हो पा रही है। वहीं विभाग की ओर से रोजाना हो रही केवाईसी की अपडेट ली जा रही है और कोटेदारों को तेजी लाने को निर्देशित किये जा रहे है।