भाजपाइयों ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां
Gangapar News - उरुवा। बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के 134वीं जन्मजयंती वर्ष पर आयोजित हो रहे विभिन्न कार्यक्रमों
बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के 134वीं जन्मजयंती वर्ष पर आयोजित हो रहे विभिन्न कार्यक्रमों के अंतर्गत मंगलवार को उरुवा विकास खंड के निबैया ग्राम पंचायत में चौपाल के माध्यम से भाजपा सरकार के कार्यों एवं विचारों को जनता के बीच रखा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा नेता योगेश शुक्ल रहे। जिन्होंने निबैया गांव के लोगों को भाजपा सरकार के उपलब्धियों, विचारों एवं कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी। प्रधान निबैया अनिल कुमार रजक, उरुवा प्रधान संघ अध्यक्ष राजेश द्विवेदी, प्रधान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष काजी मुअज्जम, पूर्व प्रधान पौसिया मणिशंकर द्विवेदी, भाजपा युवा मोर्चा के सिरसा मंडल अध्यक्ष सूरज शुक्ल सत्या आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।