Classroom Shortage Disrupts Education in Rural Schools दो कक्षों में चल रही पांच कक्षाएं, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsClassroom Shortage Disrupts Education in Rural Schools

दो कक्षों में चल रही पांच कक्षाएं

Gangapar News - दो कक्षा-कक्षों में चल रही पांच कक्षाएं, परिषदीय विद्यालयों का हाल मेजा। क्षेत्र के विभिन्न परिषदीय विद्यालयों में जगह की कमी से एक साथ कई कक्षाएं चला

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारWed, 30 April 2025 04:48 PM
share Share
Follow Us on
दो कक्षों में चल रही पांच कक्षाएं

क्षेत्र के विभिन्न परिषदीय विद्यालयों में जगह की कमी से एक साथ कई कक्षाएं चलायी जा रही हैं। जिससे नौनिहालों की शिक्षा व्यवस्था चौपट हो रही है। कुछ इसी तरह का हाल विकास खण्ड उरूवा के प्राथमिक विद्यालय गोशौराकला व पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय छतवा में देखने को मिल सकता है। जहॉ पर कक्षा कक्षों की कमी है। गोशौराकला प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 1 से कक्षा पॉच तक कुल 57 बच्चे बढ़ते हैं। प्रभारी प्रधानाध्यापक अनुज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि दो कक्षों में कक्षाएं चलायी जा रही हैं। एक कक्षा कक्ष में कार्यालय व कक्षा चार, पांच जबकि दूसरे कक्षा में कक्षा एक से तीन तक की कक्षाएं चलायी जाती हैं। विडंबना की बात है कि इसी प्राथमिक विद्यालय में आंगनबाड़ी केंद्र भी चलता है। आंगनबाड़ी कार्यकत्री रीता श्रीवास्तव ने बताया कि जमीन के अभाव में आंगनबाड़ी केन्द्र का निर्माण कार्य नहीं हो सका। ऐसी दशा में कई वर्षो से प्राथमिक विद्यालय में आंगनबाड़ी केन्द्र चल रहा है। स्कूल तक पहुंचने का रास्ता भी नहीं है, अध्यापक व बच्चे सकरी गली से होकर स्कूल पहुंचते हैं। गांव के पूर्व प्रधान अवधेश पांडेय ने बताया कि गांव तक पहुंचने वाली सड़क पूरी तरह से टूट गई है। सड़क का निर्माण कार्य भी नहीं किया जा सका है। बताया कि गोशौरा कला प्राथमिक विद्यालय वर्ष 1052 में खुला था, सरकारी जमीन न होने से स्कूल में कक्षा कक्षों का निर्माण नहीं हो सका है। उधर पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय छतवा में भी कक्षा कक्षों का अभाव है। पुराने जर्जर भवन की निलामी न होने से सरकारी धन नहीं मिल सका है। बताते चले कि पीएम श्री विद्यालय को हाईटेक बनाने के लिए सरकार करोड़ों रूपए भवन व साज सज्जा पर खर्च कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।