Evening of Poetry and Ghazals Celebrating the Legacy of Haji Mohd Yusuf in Phulpur यकीं कीजिए मुझसे चाहत मिलेगी, मेरी गुफ्तगू में हकीकत मिलेगी, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsEvening of Poetry and Ghazals Celebrating the Legacy of Haji Mohd Yusuf in Phulpur

यकीं कीजिए मुझसे चाहत मिलेगी, मेरी गुफ्तगू में हकीकत मिलेगी

Gangapar News - मुशायरा फूलपुर। यकीं कीजिए मुझमे चाहत मिलेगी, मेरी गुफ्तगू में हकीकत मिलेगी उक्त शायरी को

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारWed, 26 Feb 2025 04:10 PM
share Share
Follow Us on
यकीं कीजिए मुझसे चाहत मिलेगी, मेरी गुफ्तगू में हकीकत मिलेगी

यकीं कीजिए मुझमे चाहत मिलेगी, मेरी गुफ्तगू में हकीकत मिलेगी उक्त शायरी को बीती रात फूलपुर नगर पंचायत के मोहल्ला फरीदाबाद में आयोजित एक शाम हाजी मो.यूसुफ के नाम मुशायरा एवं कवि सम्मेलन में मशहूर शायर मख़दूम फूलपुरी ने पढ़ी। शकील फूलपुरी ने गुनगुनाती रही सिसकियां रात भर और जलती रही बस्तियां रात भर, युवा शायर शारिक मखदूम ने वह खफा क्या हुए हर सहारा गया पहले कश्ती गई फिर किनारा गया, कवि शिव शरण बंधु फतेहपुरी ने हम किसी को सताने नहीं आए हैं दिल किसी का दुखाने नहीं आए हैं, इरफान इलाहाबादी ने दर्द आप सबका है बस मेरी जुबानी है आंसुओं में डूबी है नज्म जो सुननी है, आजम इलाहाबादी ने तुम अब लौट आओ गुजरती शाम से पहले मेरे हाथ को थामो मेरी जान निकलने से पहले, चांद फुलपूरी ने अजब में यार था युसूफ चाचा का हंसी किरदार था युसूफ चाचा का कलाम पढ़े।

इनके अतिरिक्त लक्ष्मी नारायण वर्मा नरेश, नजर इलाहाबादी, जीशान फतेहपुरी, अर्सलान मुंतज़िर, मनोज त्रिपाठी, सगीर फुलपुरी, सलाउद्दीन फूलपुरी, चमन फूलपुरी, परवाज इलाहाबादी, रफीक फूलपुरी आदि कवि व शायरों ने कलाम पढ़ श्रोताओं से खूब तालिया बजवाई। कार्यक्रम के आयोजक सारिक मखदूम वह चांद फूलपुरी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम का संचालन सभासद अरशद अल्लाह व शिव शरण बंधु व अध्यक्षता अब्दुल अहद प्यारे ने किया। इसके पूर्व मुख्य अतिथि डा. जियाउद्दीन ने कहा कि कवि और शायर समाज के आईने व आवाज हैं। मौके पर मो. दानिश, नसीरुद्दीन राइन, सुहेल ठाकुर, सैयद अयाज़ इलियास, डॉ. मोइनुद्दीन, मो. तलहा, सुहेल अहमद, सभासद सिराज अंसारी, शहजादे पहलवान, शमशाद खान, मो.अनीस, मुनव्वर अली डॉ.आसिफ मो.कामिल मोहतसिम, मो.अकील मोहिद अंसारी, मसीहुल्लाह, खुर्शीद आलम, जावेद अली आदि मौजूद रहें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।