निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे लोग, हुआ परीक्षण
Gangapar News - निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे लोग,हुआ परीक्षण-करछना। क्षेत्र के घटवा स्थित श्रृंगी ऋषि इंटर कालेज में बुधवार को आशुतोष हॉस्पिटल एवं ड्रामा सेंटर

क्षेत्र के घटवा स्थित श्रृंगी ऋषि इंटर कॉलेज में बुधवार को निःशुल्क स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मौजूद चिकित्सकों की संयुक्त टीम में डॉ. संजय वर्मा, डॉ.शिवानी सिंघल, डॉ.सिद्धार्थ यादव की संयुक्त टीम द्धारा ग्रामीणों व छात्रों का आधुनिक मशीनों के द्वारा परीक्षण किया गया। सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक चले स्वास्थ्य शिविर में कुल 460 मरीज पहुंचे। जहां डाक्टरों की टीम द्वारा परामर्श देते हुए हड्डी, जोड़ों के दर्द, लिगामेंट, ब्लड प्रेशर, शूगर, हेमोग्लोबिन, पेशाब की जांच, सांस रोग आदि की जांचकर नि:शुल्क दवा दी गई। प्रधानाचार्य संतोष कुमार सिंह ने शिविर में आये सभी के पति स्वागत आभा पकट किया। इस मौके पर मदन मोहन मालवीय कॉलेज के प्रधानाचार्य मदन मोहन शंखधर आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।