झूठ की कमाई नस्लों को बर्बाद कर देगी
Gangapar News - मऊआइमा के मदरसा अरबिया अनवारुल उलूम का सालाना जलसा दस्तारबंदी आयोजित -दारुल उलूम देवबंद के
मदरसा अरबिया अनवारूल उलूम मऊआइमा में आयोजित वार्षिक अधिवेशन में देश भर से आए इस्लामी विद्वानों ने समाज को नेक राह पर चलने का संदेश दिया। मुख्य वक्ता देवबंद से आए प्रोफेसर मौलाना आदम मुस्तफा ने तमाम नसीहतों के साथ ये भी कहा कि हराम की कमाई परिवार को खिलाना पूरे खानदान को बर्बादी की ओर ले जाता है। मौलाना आदम मुस्तफा ने जुआ, शराब, झूठ बोलना और झूठ से कमाई को हराम बताया। उन्होंने कहा, हराम तरीकों से की गई कमाई से जो भोजन परिवार खाता है, वह बर्बादी की ओर जाता है। उन्होंने ब्याज के लेन-देन को भी हराम करार देते हुए कहा कि इस्लाम ने ब्याज खाने को मना किया है।
जो लोग ब्याज लेते या देते हैं, वे रसूल पाक के हुक्म की नाफरमानी कर रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान दारुल उलूम देवबंद के नायब मोहतमिम मौलाना मुफ्ती राशिद साहब ने 16 हाफ़िज़ों और 12 क़ारियों को पगड़ी पहनाकर प्रमाणपत्र प्रदान किया। साथ ही, 11 आलिमात को पर्दे में प्रमाणपत्र दिए गए। कार्यक्रम में शायर मंज़र भोपाली और महताब भोपाली ने नातिया कलाम पेश कर वाहवाही लूटी। देवबंद के कारी इकरार अहमद ने जिंदगी में दीनी कार्यों और हर काम में ईमानदारी पर बल दिया। कार्यक्रम के समापन पर नाजिम मदरसा अनवारुल उलूम मुफ्ती हबीबुर्रहमान ने मुल्क की तरक्की, आपसी भाईचारे और सौहार्द बनाए रखने के लिए दुआ कराई। उन्होंने आए हुए मेहमानों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।