नगर अध्यक्ष ने पांव पखार कर किया अभिनंदन
Gangapar News - कोरांव नगर पंचायत ने सोमवार रात सागर मध्य प्रदेश से आ रहे कुम्भ यात्रियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। नगरवासियों ने श्रद्धालुओं को नाश्ता, भोजन और रात्रि विश्राम की व्यवस्था प्रदान की। अध्यक्ष...
कोरांव/हिन्दुस्तान संवाद आतिथ्य परंपरा के निर्वहन में नगर पंचायत कोरांव को सोमवार रात सागर मध्य प्रदेश से आ रहे कुंभ यात्रियों के स्वागत का अवसर मिला। नगरवासियों की ओर से मिले सम्मान से कुम्भ यात्रियों के खुशी का ठिकाना न रहा। रात्रि विश्राम के बाद सुबह सभी यात्री प्रयागराज के लिए रवाना हो गए।
बता दें कि अध्यक्ष ओमप्रकाश केशरी के निर्देशानुक्रम में नगर पंचायत कार्यालय पर स्वागत शिविर का निर्माण किया गया है। इसका उद्देश्य दूर दराज से महाकुम्भ में स्नान के लिए आ रहे यात्रियों का स्वागत करना है। स्वागत शिविर के सामने नगरवासी हाथ जोड़कर पंक्तिबद्ध खड़े रहते हैं। वे उधर से गुजरने वाले श्रद्धालुओं के चाय, नाश्ते तथा भोजनादि विविध प्रकार का सत्कार कर प्रयागराज के लिए विदा करते हैं। सोमवार रात सागर मध्य प्रदेश से दो बसों में सवार होकर संगम जा रहे तीर्थयात्रियों का नगर अध्यक्ष ओमप्रकाश केशरी ने पंखारकर माल्यार्पण किया। नाश्ता और भोजन प्रदान कर उन्हें बिस्तर मुहैया कराया। बस में सवार राम प्रसाद, ज्वाला प्रसाद पाठक, जितेंद्र प्रताप सिंह, शिवानी मौर्या, अभिजीत द्विवेदी आदि यात्रियों ने कहा कि पूरे रास्ते में उन्हें कहीं अन्यत्र ऐसा आतिथ्य नहीं मिला।
फोटो कैप्शन
सागर से आए यात्रियों का स्वागत करते नगर अध्यक्ष
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।