Land Encroachment Attempt in Holagarh Village Head Threatened सरकारी भूमि पर बन रही चारदीवारी गिराया, प्रधान को धमकी, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsLand Encroachment Attempt in Holagarh Village Head Threatened

सरकारी भूमि पर बन रही चारदीवारी गिराया, प्रधान को धमकी

Gangapar News - होलागढ़ के सुल्तानपुर अकबर गांव में दबंगों ने अतिक्रमण मुक्त भूमि पर फिर से कब्जे की कोशिश की। ग्राम प्रधान मोहम्मद अजीम ने पुलिस को सूचित किया, जब आरोपियों ने निर्माणाधीन चारदीवारी को गिरा दिया और...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारTue, 4 Feb 2025 05:22 PM
share Share
Follow Us on
सरकारी भूमि पर बन रही चारदीवारी गिराया, प्रधान को धमकी

होलागढ़, हिन्दुस्तान संवाद। अतिक्रमण मुक्त भूमि को फिर से दबंगों ने कब्जे की कोशिश शुरू कर दी है। आरोप है कि इन्हीं दबंगों निर्माणाधीन चारदीवार को सोमवार रात गिरा दिया। जानकारी पर प्रधान ने विरोध जताया तो उन्हें धमकी दी गई। डरे सहमे प्रधान ने पुलिस बुलाई तो मामला शांत हुआ। प्रकरण होलागढ़ ब्लॉक के सुल्तानपुर अकबर गांव का है।

सुल्तानपुर अकबर ग्राम प्रधान मोहम्मद अजीम ने बताया कि गांव की कीमती जमीन गाटा संख्या 1086 पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया था। मामले की शिकायत की गई तो नायब तहसीलदार एवं राजस्व टीम ने पुलिस बल की ओर से कुछ दिन पूर्व अवैध कब्जे को हटवाया। जमीन कब्जे से छूटी तो ग्राम पंचायत उस पर बाउंड्रीवाल करा रही थी। प्रधान ने पुलिस को बताया कि सोमवार आधी रात कुछ लोगों ने उन्हें सूचित किया कि गांव के ही मोहम्मद इदरीश और उनके लड़के इरफान तथा राजू आदि लोग निर्माणाधीन चारदीवारी को गिरा दिया है। प्रधान के मुताबिक वह मौके पर पहुंचे तो आरोपी उनसे अभद्रता करने लगे। उन्हें जान से मारने की धमकी देने लगी। तुरंत इसकी सूचना यूपी पुलिस 112 को दी। पुलिस पहुंची तो आरोपी मौके से भाग गए। ग्राम प्रधान का आरोप है की हलका लेखपाल इंद्रजीत सरोज पटेल के द्वारा ही सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करवाया जा रहा है। मंगलवार सुबह घटना की जानकारी होलागढ़ थाने को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची। होलागढ़ पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।