अधिवक्ता के खाते से उड़ा दिए 23 हजार रुपये
Gangapar News - मऊआइमा में एक अधिवक्ता जुल्फकार को साइबर अपराधियों ने ठगी का शिकार बना लिया। एक अज्ञात कॉलर ने उन्हें सरकारी योजना का लाभ दिलाने का झांसा देकर ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा, जिससे उनके खाते से 23,000...
मऊआइमा, हिन्दुस्तान संवाद। साइबर अपराधियों ने एक बार फिर ठगी का नया तरीका अपनाते हुए मऊआइमा के एक अधिवक्ता को अपना शिकार बना लिया। ऐप डाउनलोड करने के लिए कॉलर का लिंक खोलते ह करीब 23 हजार रुपये की ठगी कर ली गई। पीड़ित अधिवक्ता ने मऊआइमा थाने में अज्ञात साइबर ठगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। मऊआइमा के कटरा दयाराम निवासी अधिवक्ता जुल्फकार को एक अज्ञात नंबर से कॉल आया, जिसमें खुद को आंगनबाड़ी केंद्र का कर्मचारी बताया गया। कॉलर ने कहा कि उनके घर बच्चे का जन्म हुआ है, और सरकारी योजना के तहत उन्हें 8300 रुपये मिलेंगे।
उसने अधिवक्ता की पत्नी का नाम ''खुशनुमा बानो'' भी बताया, जिससे अधिवक्ता को कॉल पर भरोसा हो गया। इसके बाद कॉलर ने अधिवक्ता के व्हाट्सएप पर एक ऐप का लिंक भेजा और उसे डाउनलोड करने के लिए कहा। जैसे ही जुल्फकार ने लिंक खोलकर ऐप डाउनलोड किया, उनके खाते से पहली बार 6611 रुपये और दूसरी बार 5005 रुपये, कुल मिलाकर 11,616 रुपये कट गए। कॉलर ने जब कहा कि पैसे उनके मोबाइल पर नहीं पहुंच रहे हैं, तो अधिवक्ता ने अपने चाचा के मोबाइल में ऐप इंस्टॉल कर दिया, जिसके बाद उनके चाचा के खाते से भी 11 हजार छह सौ रुपये कट गए। इस पूरे घटनाक्रम के बाद अधिवक्ता जुल्फकार को एहसास हुआ कि वह साइबर ठगी का शिकार हो गए हैं। उन्होंने मऊआइमा थाने पहुंचकर अज्ञात साइबर अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।