Manrega Workers in Jasra and Shankargadh Rejoice as Government Releases Pending Wages मनरेगा योजना में आया धन, मजदूरों में खुशी, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsManrega Workers in Jasra and Shankargadh Rejoice as Government Releases Pending Wages

मनरेगा योजना में आया धन, मजदूरों में खुशी

Gangapar News - बारा, हिन्दुस्तान संवाद। बारा क्षेत्र के विकास खंड जसरा और शंकरगढ़ के मनरेगा मजदूरों की

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारMon, 28 April 2025 04:31 PM
share Share
Follow Us on
मनरेगा योजना में आया धन, मजदूरों में खुशी

बारा क्षेत्र के विकास खंड जसरा और शंकरगढ़ के मनरेगा मजदूरों की मजदूरी का लाखों रुपए बकाया होने से मजदूर मनरेगा के काम से भागने लगे थे किन्तु शासन द्वारा दो माह की मजदूरी का धन निर्गत कर दिया गया है। इससे मजदूरों में खुशी है। क्षेत्र के शंकरगढ़ और जसरा विकास खंडों में कुल 139 ग्राम पंचायतों में 47441 जाब कार्ड धारक हैं और इनको कम से कम सौ दिन काम मिलना चाहिए। मनरेगा मजदूरों को 237 रुपये प्रति दिन मजदूरी मिलती है। मजदूरों ने ग्राम पंचायतों द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में काम किया किन्तु उनको छः माह से मजदूरी नहीं मिली थी। इससे मजदूरों में निराशा हो गई है। मजदूरों की मजदूरी का लगभग चार करोड़ सरसठ लाख रुपए बकाया है। इसमें विकास खंड जसरा में‌ तीन करोड़ सात लाख रुपए और शंकरगढ़ में एक करोड़ साठ लाख रुपये बकाया है। इससे मजदूरों में निराशा आ गई है और मजदूर काम भी नहीं कर रहे थे। इससे मनरेगा का विकास कार्य लगभग ठप्प हो गया था। शासन द्वारा दिसंबर माह तक की मजदूरी और अन्य भुगतान आ गया है। इससे मनरेगा मजदूरों ने राहत महसूस किया है। विकास खंड जसरा के रोजगार सेवक संदीप कुमार ने बताया कि यह मनरेगा मजदूरों की मजदूरी ऊंट के मुंह में जीरा है। शासन को अविलंब पूरा शेष चार माह की मजदूरी निर्गत करना चाहिए।इस संबंध में खंड विकास अधिकारी जसरा अनीश अहमद ने बताया कि 26 दिसंबर तक के कार्यों का धन आ गया है और वह मजदूरों के खाते में भुगतान होगा। शेष धन की भी अप्रैल माह के अंत तक आने की संभावना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।