Nitin Selected for Junior National Kabaddi Championship from Pratappur Village सब जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप में भाग लेंगे नितिन, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsNitin Selected for Junior National Kabaddi Championship from Pratappur Village

सब जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप में भाग लेंगे नितिन

Gangapar News - सहसों। क्षेत्र के बहरिया ब्लाक अंतर्गत प्रतापपुर गांव निवासी नितिन का सब जूनियर नेशनल बालक

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारWed, 26 March 2025 03:55 PM
share Share
Follow Us on
सब जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप में भाग लेंगे नितिन

क्षेत्र के बहरिया ब्लाक अंतर्गत प्रतापपुर गांव निवासी नितिन का सब जूनियर नेशनल बालक कबड्डी चैंपियनशिप प्रतियोगिता में चयन हुआ है। जिसमें वह प्रयागराज के इकलौते खिलाड़ी के रूप में शामिल होंगे। बिहार प्रदेश के गया में 27 से 30 मार्च तक तीन दिवसीय आयोजित होने वाली सब जूनियर नेशनल बालक - बालिका कबड्डी चैंपियनशिप के लिए नितिन का उत्तर प्रदेश कबड्डी टीम बालक वर्ग में चयन हुआ है। जिसमें नितिन आलराउंडर के तौर पर प्रयागराज से इकलौते खिलाड़ी के तौर पर खेलेंगे। यूपी सब जूनियर नेशनल कैंप में 18 बच्चों का चयन हुआ था। जिसमें से अंतिम रूप से चयनित 12 खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करेंगे। माता पूजा दिवाकर, पिता राकेश कुमार व नीबीं गांव के पूर्व प्रधान व वरिष्ठ समाजसेवी प्रमोद त्रिपाठी आजाद ने इस उपलब्धि पर खुशी जताया है। मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में प्रशिक्षण दे रहे कोच जयराम सिंह बघेल ने बताया कि नितिन से बहुत अच्छा करने की उम्मीद है। जिला कबड्डी सचिव प्रेम कुमार पांडे ने खुशी जताते हुए कहा की नितिन के चयन होने पर जिले के खिलाड़ियों को नया जोश और प्रेरणा मिलेगी।‌ सफल होने के बाद उनके वापस आते ही उनके गांव प्रतापपुर में उनका जोरदार स्वागत किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।