Rain Exposes Poor Road Conditions in Rural Areas Poses Risks to Pedestrians and Vehicles हल्की बारिश में ही पालपट्टी-डांडो मार्ग पर चलना हुआ मुश्किल, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsRain Exposes Poor Road Conditions in Rural Areas Poses Risks to Pedestrians and Vehicles

हल्की बारिश में ही पालपट्टी-डांडो मार्ग पर चलना हुआ मुश्किल

Gangapar News - पालपट्टी, हिन्दुस्तान संवाद। रविवार को हुई आधे घंटे की बारिश ने ग्रामीण अंचल में बनी

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारMon, 12 May 2025 04:57 PM
share Share
Follow Us on
हल्की बारिश में ही पालपट्टी-डांडो मार्ग पर चलना हुआ मुश्किल

रविवार को हुई आधे घंटे की बारिश ने ग्रामीण अंचल में बनी गड्ढा मुक्त सड़कों की पोल खोल दी है। अंचल की सड़कों की हालात ऐसी है कि लोगों को सड़क पर चलना मुश्किल हो रहा है। जगह-जगह सड़क पर बने बड़े-बड़े गड्ढे बरसात के पानी से पूरी तरह भर गए हैं। सड़क पर पानी युक्त यह गड्ढे न केवल सिर्फ पद यात्रियों के लिए मुश्किल खड़े कर रहे हैं बल्कि बाइक सवार और चार पहिया वाहनों के लिए भी संकट बने हुए हैं। पानी से भरे गड्ढे में जहां पैदल यात्री ठोकर खाकर गिर रहे हैं तो वहीं, तेज रफ्तार वाहन अचानक से गड्ढे में कूद जा रहे हैं और अनियंत्रित हो जा रहे हैं।

जिंससे दुर्घटना की संभावना तो बनी ही है उनके वाहन भी क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। कोटर गांव निवासी पप्पू तिवारी उर्फ भोले, कौहट गांव निवासी महेंद्र प्रताप सिंह आदि ने बताया कि सुजनी से डांडो संपर्क मार्ग पूरी तरह से जर्जर है जिसकी दूरी लगभग सात से आठ किलोमीटर की है। यह सड़क रीवा प्रयागराज हाईवे में जोड़ने का कार्य करती है। इसी रास्ते से कोटर रेंगा चंद्रोदया लोहरा कौहट बड्डिहा, गोपालपुर, हरवारी, पिपरहटा, धंधुआ क्षेत्र के लोगों को प्रयागराज शहर और मध्य प्रदेश जाने के लिए मुख्य राष्ट्रीय मार्ग पहुंचना होता है। बच्चे शिक्षा ग्रहण करने के लिए रोज इसी सड़क से होकर अपने विद्यालय पर पहुंचते हैं जिसमें उनके गिरने और चोटिल होने की आशंका अभिभावकों में हमेशा बनी रहती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।