शरबत वितरण और मंदिरों में हुआ सुंदर कांड का पाठ
Gangapar News - नारीबारी। नारीबारी स्थित गहना कोठी, स्वर्ण श्री आभूषण कला केंद्र के अखिलेश वर्मा ने ठंडा

नारीबारी स्थित गहना कोठी, स्वर्ण श्री आभूषण कला केंद्र के अखिलेश वर्मा ने ठंडा शरबत वितरण का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में आने-जाने वाले सभी राहगीरों को रोककर उन्हें ठंडा शरबत पिलाया गया। वहीं विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा कबड्डी का आयोजन किया गया। सर्वेश्वर हनुमान मंदिर नारीबारी में हनुमान जयंती के अवसर पर भक्तों ने मंदिर को फूल-मालाओं, झालरों से सजाया व सुंदर कांड का पाठ किया और प्रसाद वितरण किया। सर्वेश्वर हनुमान मंदिर के पुजारी रमेशदास ने कहा कि भगवान के धार्मिक कार्यों में सभी को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए और धार्मिक कार्यों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सभी को भगवान पर आस्था रखनी चाहिए। इस तरह के धार्मिक आयोजन से स्थानीय लोगों में उत्साह का माहौल देखा गया और भक्ति भाव के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। मुख्य रूप से ऋषि मोदनवाल, विवेक केशरवानी, अंशू केशरवानी, कान्हा चतुर्वेदी, मोनू केशरवानी आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।