बोले प्रयागराज : श्मशान से स्नान घाट तक कूड़े का अंबार, नहीं है कोई खेवनहार
Gangapar News - शृंग्वेरपुर धाम, जहां से निषाद राज केवट ने भगवान राम की नैया पार लगाई थी, अब गंदगी और अव्यवस्थाओं से भरा हुआ है। घाट पर स्नान करने वालों को कूड़े और श्मशान की राख से परेशानी हो रही है। यहां की...
शृंग्वेरपुर धाम दुनिया को पार लगाने वाले ने जहां गंगा पार किया उस शृंग्वेरपुर गंगा घाट की महिमा का बखान महषि वाल्मीकि से लेकर गोस्वामी तुलसीदास ने बहुत किया है। इलाके के लोग भी वहां पहुंचते हैं उनके मानस पटल पर भगवान राम और केवट प्रसंग का चित्रण होने लगता है। देश की आजादी के पहले से लेकर अब तक इस धार्मिक स्थल को खूब संजोया गया। केंद्र की मोदी और योगी सरकार ने तो शृंग्वेरपुर को खूब संवार सजा भी रही है। अभी कुछ दिन पहले ही सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी यहां आए। निषाद राज पार्क का उन्होंने खूब बखान किया लेकिन यहां का स्नान घाट और श्मशान घाट एक ही है। घाट पर कूड़ों का अंबार लगा रहता है। श्मशान की राख और जली लकड़ियां घाट पर स्नान करने वालों को बड़ी दिक्कत करती हैं। इस समय गंगा किनारा छोड़ चुकी हैं। घाट के साथ ही इंसानों द्वारा फैलाई गई गंदगी सतह पर स्पष्ट रूप से दिखने लगी है। सबसे खराब स्थिति स्नान घाट व श्मशान घाट की है। यहां पर पैर रखना कचरे में सन जाने जैसा है। यहीं नहीं लाइट, शौचालय व पेयजल जैसे मूलभूत सुविधा भी यहां से नदारद है। श्रृंग्वेरपुर घाट के साथ-साथ आसपास के सभी घाटों, वाहन पार्किंग स्थल, आसपास की दुकानों, और धर्मशालाओं के इर्द-गिर्द हमेशा कूड़े का अंबार लगा रहता है।
हम बात कर रहे हैं उस गंगा घाट की जहां से निषाद राज केवट ने भगवान राम की नैया पार लगाई थी। पर्यटन के नक्शे पर उभरता और अपनी अमिट छाप छोड़ता यह स्थल मौजूदा समय में चहुंओर फैली गंदगी से बजबजा रहा है। श्रृंग्वेरपुर घाट से लेकर शमशान घाट तक गंदगी का अंबार लगा हुआ है। जगह-जगह कूड़े का ढेर लगा है। तमाम अव्यवस्थाओं का बोलबाला है। श्रृंग्वेरपुर धाम को लेकर प्रशासन की यह उपेक्षा उस समय है जब इस स्थल पर अंतरराज्यीय पर्यटकों का आना-जाना निरंतर जारी है। बीते महाकुम्भ में ही श्रृंग्वेरपुर धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ की महत्ता को देखते हुए योगी सरकार ने यहां पर भगवान श्रीराम और निषादराज केवट की प्रतिमा की स्थापना करवाने के साथ-साथ विशाल पार्क का भी निर्माण करवाया, ताकि देश के कोने-कोने से यहां आने वाले पर्यटक इस स्थल की पौराणिकता से परिचित हो सकें, लेकिन यहां की अव्यवस्था सरकार की मंशा पर पानी फेर रही है।
घाट पर नहीं कपड़े बदलने की व्यवस्था
गंगा घाट के मुख्य मार्ग पर बना शौचालय दूर से भी अपनी दुर्दशा की कहानी कहता है। जहां पर बहुत मजबूरी में लोग जाना चाहते हैं। घाट पर साफ-सफाई के अलावा महिलाओं के लिए कपड़े बदलने के लिए भी कोई समुचित व्यवस्था नहीं है। लेकिन गंगा मइया के प्रति अपार श्रद्धा भाव लोगों को घाट तक खींच लाती है। तमाम अव्यवस्थाओं के बावजूद लोग यहां आकर न सिर्फ गंगा स्नान करते हैं, बल्कि आसपास के मंदिरों में दर्शन-पूजन करते हैं। यहां की व्यवस्था को ही दुरुस्त बनाए रखने के लिए श्रंग्वेरपुर ब्लाक की स्थापना की गई है, ताकि यहां हमेशा अफसरों का आना जाना बना रहे और साफ-सफाई के साथ-साथ लोगों को बिजली-पानी का संकट न हो, पर अभी तक यहां की व्यवस्थाओं में कोई सुधार नहीं दिख रहा है।
धर्मशाला के सामने बना दिया डंपिंग हाउस
श्रृंग्वेरपुर धाम स्थित रविदास धर्मशाला के सामने कूड़े का डंपिंग हाउस बना दिया गया है। धाम के आसपास व दुकानदारों के यहां से निकले कूड़े कचरे को फेंका जा रहा है। यहां लगे कूड़े के ढेर से की दुर्गंध से धर्मशाला में रुकने वालों के साथ-साथ आसपास के लोग भी परेशान होते हैं।
-हैंडपंप खराब, कैसे बुझे प्यास
श्री राम घाट के समीप श्रद्धालुओं के विश्राम करने के लिए दो बारादरी का निर्माण कराया गया है। दोनों बारादरी के बीच में एक हैंड पंप लगा है जो काफी दिनों से खराब पड़ा है। श्रद्धालुओं को पेयजल के लिए असुविधा उठानी पड़ रही है। स्थानीय लोगों द्वारा कई बार शिकायत के बावजूद अभी तक हैंड पंप को दुरुस्त नहीं कराया गया है। लोगों ने यह भी बताया कि इस हैंड पंप से खारा पानी आता था। इसलिए रीबोर की आवश्यकता है।
हाईमास्ट में अब तक नहीं जुड़ी लाइट
श्मशान घाट पर अंधकार को दृष्टिगत रखते हुए निवर्तमान विधायक विक्रमाजीत मौर्य ने अपनी निधि से यहां पर कोरोना काल के पहले एक हाईमास्ट लगवाया था। लेकिन जब से हाई मास्टर लगा है तब से आज तक इसमें बिजली की सप्लाई ही नहीं हो सकी जिससे एक भी दिन भी उजाला नहीं हुआ।
-श्री रामघाट की स्ट्रीट लाइट खराब
श्रृंग्वेरपुर धाम स्थित श्रीरामघाट पर कई वर्ष पूर्व प्रत्येक खंभे में स्ट्रीट लाइट लगाई गई थी। लेकिन कई महीनों से स्ट्रीट लाइट पूरी तरह खराब हो गई है जिससे धाम में अंधेरा रहता है। इस धाम में प्रतिदिन हजारों की संख्या में स्थानीय समेत दूरदराज एवं अंतरराज्यीय श्रद्धालुओं का आवागमन होता रहता है। तीर्थ पुरोहितों ने एक स्वर में मांग किया है कि तत्काल प्रभाव से स्ट्रीट लाइट को दुरुस्त कराया जाए जिससे धाम में आने वाले श्रद्धालुओं को अंधेरा का सामना न करना पड़े।
ओवरहेड टैंक से धाम में की जाए जलापूर्ति
सिंगरौर ग्राम सभा में ब्लॉक के समीप शुद्ध पेयजल के लिए नवनिर्मित ओवरहेड टैंक बनाया गया है। कई जगहों पर पाइपलाइन भी बिछाई गई है। लोगों ने मांग किया है कि श्री रामघाट समेत अन्य घाटों तक पानी की सप्लाई इसी ओवरहेड टैंक से की जाए। इसके लिए यहां भी पाइप लाइन बिछाई जाए जिससे श्रद्धालुओं को शुद्ध पेयजल मुहैया हो सके।
शिकायत
-शृंग्वेरपुर धार्मिक स्थल है लेकिन उसके अनुरूप अभी यहां कोई काम नहीं कराया गया है।
-निषादराज पार्क को तो सजाया जा रहा है लेकिन मुख्य घाट को नजरअंदाज किया जा रहा है।
-पुरातत्व विभाग के अनुसार यहां जो खुदाई हुई है उस स्थल तक पर्यटकों के पहुंचने के संकेतक नहीं हैं
-श्री राम शयन स्थल तक पर्यटकों के पहुंचने और वहां के महत्व को दर्शाते हुए पटल लगना चाहिए
सुझाव
-शृंग्वेरपुर निषाद वोट बैंक से न जोड़कर देखा जाए।
-शृंग्वेरपुर के मुख्य घाट तक गंगा की धारा लाने की व्यवस्था होनी चाहिए
-श्मशान घाट और स्नान घाट में दूरी हो तो कुछ हद तक गंदगी पर रोक लग जाएगी
-महाकुम्भ के बाद पर्यटकों की संख्या रोज वहां पहुंचती है। वहां एटीएम व बैंकिंग व्यवस्था होनी चाहिए
हमारी भी सुनें
हमारे कुटिया के सामने कूड़े का ढेर लगा दिया गया है। यहां के दुकानदार कूड़ा कचरा लाकर यहां फेंकते हैं। जिससे यहां सूअरों का बसेरा रहता है। दुर्गंध उठाती है और रहना दुश्वार हो गया है। इस कूड़े की व्यवस्था अन्यत्र की जाए।
-नारायण पंडा
-यहां कूड़े का अंबार होने की वजह से आंधी तूफान चलने पर कचरा आश्रम के अंदर प्रवेश कर जाता है। इसकी वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसका निदान नितांत आवश्यक है।
-श्याम दास बैरागी
-श्रृंग्वेरपुर धाम में जब किसी वरिष्ठ अधिकारियों या वीआईपी राजनेता का आगमन होता है तभी साफ सफाई होती है। मुख्यमंत्री जब श्रृंग्वेरपुर धाम आए थे तो साफ सफाई की गई। इसके बाद इसे लावारिस छोड़ दिया गया।
-सुरेंद्र पुष्पाकर
-कोरोना काल के पहले श्मशान घाट पर निवर्तमान विधायक विक्रमादित्य मौर्य ने अपने निधि से हाई मास्क जरूर लगवाया था लेकिन आज तक उसमें बिजली का कनेक्शन नहीं किया गया जो शो पीस बना है।
-पप्पू महाराज
-शमशान घाट पर अंतिम संस्कार करने आए लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। साथ ही यहां पर सुअरों का आतंक भी बराबर बना रहता है। जिम्मेदार अफसरों को इस और भी ध्यान देना चाहिए।
-कृष्ण त्रिपाठी
-बराबर साफ सफाई की व्यवस्था न होने से श्रृंग्वेरपुर धाम के प्रति श्रद्धालुओं में गलत संदेश जाता है। इसके लिए सरकार स्थाई सफाईकर्मी की तैनाती करें। जिससे यहां की व्यवस्था सुदृढ़ हो सके।
-निर्मल बाबा
-यहां जो कूड़ा कचरा इकट्ठा होता है उसको बाहर ले जाकर फेंकने की कोई व्यवस्था नहीं है। इसके लिए कूड़ा गाड़ी की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए जिससे गंदगी से निजात मिल सके।
-सुखराम त्रिपाठी
-धाम स्थित लगे खंभे पर स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी है। जिसकी वजह से यहां पर अंधेरा रहता है। प्रतिदिन सुबह से लेकर शाम तक श्रद्धालुओं का आवागमन बना रहता है। धाम में अंधेरा बना रहने से दिक्कत होती हैं।
रामजी मिश्र
यह दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ श्रृंग्वेरपुर धाम में आगमन के बाद भी धाम में गंदगी विद्यमान है। यहां पर बराबर साफ सफाई न होना एवं अन्य अव्यवस्थाएं दुखद है।
बालकृष्ण पांडेय
बोले जिम्मेदार
सिंगरौर ग्राम पंचायत में मात्र एक ही सफाईकर्मी है। शृंग्वेरपुर इसी ग्राम पंचायत अंतर्गत है। एक सफाईकर्मी के भरोसे पूरी सफाई संभव नहीं है। धाम के लिए हम किसी कर्मचारी को स्थायी नहीं लगा सकते। यह हमारे बस में नहीं है। न मेरे पास ऐसे कोई अधिकार हैं। जब ज्यादा गंदगी हो जाती है तो दूसरे ग्राम सभा से कर्मचारियों को बुलाकर साफ सफाई कराई जाती है।
-लीलाधर शुक्ल, बीडीओ शृंग्वेरपुरधाम
-श्रृंग्वेरपुर धाम के विकास के लिए सरकार कटिबद्ध है। धाम लगातार विकास की ओर अग्रसर हो रहा है। मुख्यमंत्रीजी के धाम आने पर उनके समक्ष हमारे द्वारा विभिन्न समस्याओं को अवगत कराया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आश्वासन भी दिया है कि यहां जो भी विकास के सारे कार्य हैं रुकेंगे नहीं पूर्ण होंगे।
-गुरु प्रसाद मौर्य, विधायक फाफामऊ
-आप द्वारा मामला संज्ञान में लाया गया है। इस संबंध में ब्लॉक स्तर पर वहां की समितियां के साथ बैठक करके सभी समस्याओं पर विचार विमर्श किया जाएगा। साथ ही समन्वय बनाकर समस्या का समाधान करने का प्रयास किया जाएगा।
हीरालाल सैनी, उप जिलाधिकारी सोरांव
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।