Theft at Harijan Welfare Officer s House Family Returns Police Investigates पीसीएस अफसर के घर हुई चोरी के दूसरे दिन भी एसीपी ने किया मुआयना, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsTheft at Harijan Welfare Officer s House Family Returns Police Investigates

पीसीएस अफसर के घर हुई चोरी के दूसरे दिन भी एसीपी ने किया मुआयना

Gangapar News - फॉलोअप मांडा। हरिजन कल्याण अधिकारी के घर हुई चोरी के दूसरे दिन अधिकारी का

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारSun, 27 April 2025 05:16 PM
share Share
Follow Us on
पीसीएस अफसर के घर हुई चोरी के दूसरे दिन भी एसीपी ने किया मुआयना

हरिजन कल्याण अधिकारी के घर हुई चोरी के दूसरे दिन अधिकारी का परिवार दिल्ली से गांव लौटा। एसीपी मेजा भी मातहतों संग परिवार के लोगों से वार्ता कर चोरी के खुलासे के लिए टीम गठित की। मांडा के तिसेन तुलापुर गांव निवासी आशीष द्विवेदी प्रतापगढ़ में हरिजन कल्याण अधिकारी हैं। उनके भाई अधिवक्ता अनुपम द्विवेदी दिल्ली सुप्रीम कोर्ट में वकालत करते हैं तथा एक भाई सतीश द्विवेदी उरुवा के एक इंटर कॉलेज में आश्रित कोटे से प्रवक्ता हैं। 23 अप्रैल को पूरा परिवार अनुपम के दिल्ली में बने नये मकान के गृहप्रवेश कार्यक्रम में गया था। शुक्रवार रात अज्ञात चोरों ने मकान का ताला तोड़कर घर में प्रवेश दो तीन कमरों से लगभग पांच लाख रुपये और तीनों बहुओं के गहने पार कर दिये थे। अधिकारी के चचेरे भाई सत्यम के तहरीर पर पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया था। मकान के अंदर से कितने गहने या और किस तरह का सामान चोरी हुआ, इसकी जानकारी तहरीर में नहीं दी गई थी। परिवार के लौटने के बाद रविवार को भी एसीपी मेजा रवि कुमार गुप्ता व इंस्पेक्टर मांडा शैलेंद्र सिंह मातहतों के साथ तिसेन तुलापुर गांव पहुंच कर परिजनों से चोरी हुए सामानों की जानकारी ली, लेकिन मामला हाईप्रोफाइल होने के कारण चोरी गये सामानों का विवरण न पुलिस दे रही है और न ही पीड़ित परिवार। गांव से लौटने के बाद एसीपी मेजा ने मांडा थाने के दोनों इंस्पेक्टर सहित तमाम जिम्मेदार पुलिस कर्मियों के साथ मेजा में बैठक कर मामले के शीघ्र पर्दाफाश के लिए रणनीति बनाते हुए टीम गठित की। मामले में कुछ संदिग्धों से पुलिस पूछताछ भी कर रही है। घटना को लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चा है। तिसेन तुलापुर गांव के लोगों का कहना है तीनों बहुओं के गहने पचास लाख रुपये से अधिक के थे, जो चोरी हुए हैं, लेकिन पुलिस का कहना है कि हाईप्रोफाइल परिवार गहने घर के बजाय बैंक के लाकर में रखते हैं। फिलहाल अधिकारी के घर हुई चोरी का पर्दाफाश पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है, लेकिन इंस्पेक्टर मांडा शैलेंद्र सिंह का कहना है कि हर हाल में चोरी का शीघ्र पर्दाफाश होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।