बुलंदशहर: बस में महिला एसडीओ के नाम पर गाना गाते हुए जेई का वीडियो वायरल, जेई निलंबित
Hapur News - बुलंदशहर में पावर कॉरपोरेशन की महिला एसडीओ के नाम पर एक गाना गाने का वीडियो वायरल हो गया है। जेई संजीव कुमार ने यह गाना लखनऊ जाते समय गाया। महिला एसडीओ ने शिकायत की, जिसके बाद जांच टीम ने संजीव को...

बुलंदशहर। पावर कॉरपोरेशन की महिला एसडीओ के नाम पर फिल्मी गाना गाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि निजीकरण के खिलाफ लखनऊ जाते समय महिला एसडीओ के नाम पर गाना गाया जा रहा था। वायरल वीडियो में महिला एसडीओ के नाम पर डांस करते हुए गाना गाने वाला जेई संजीव कुमार बताया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद महिला एसडीओ ने पश्चिमांचल की प्रबंध निदेशक से लिखित शिकायत की थी। पूरे मामले में एमडी के निर्देश पर जांच करने के लिए टीम गठित की थी। जांच टीम ने मामले में दोषी मानते हुए रिपोर्ट भेजी। अब एमडी ईशा दुहन ने जेई संजीव कुमार को निलंबित कर दिया है। हालांकि जेई ने अभी तक कोई आदेश न मिलने की बात कही है। जेई का कहना है कि इस तरह की अभी कोई सूचना नहीं मिली है। हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।