हादसे में घायल प्रधान की इलाज के दौरान मौत
Gangapar News - दु:खद शंकरगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड शंकरगढ़ के ग्राम सभा मवैया पहलवान के ग्राम प्रधान
विकास खंड शंकरगढ़ के ग्राम सभा मवैया पहलवान के ग्राम प्रधान मंगलेश सिंह की गुरुवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। प्रधान की मौत से क्षेत्र के प्रधानों में शोक व्याप्त है। मंगलवार को एक हादसे में मंगलेश सिंह घायल हो गए थे। स्थानीय लोगों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया गया। वहां पर उनका इलाज चल रहा था परंतु गुरुवार की सुबह उनकी मौत हो गई। उनकी मृत्यु की खबर से ग्राम वासियों और परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई। ग्राम पंचायत के साथ ही विकासखंड कार्यालय शंकरगढ़ में भी शोक व्याप्त है। प्रधान संघ के अध्यक्ष पुष्पराज सिंह की अध्यक्षता में शोकसभा का आयोजन किया गया, जिसमें ग्राम प्रधान गुलाब सिंह, फैजान अहमद, पप्पू सिंह, कामता सिंह, पिंटू सिंह, कामद प्रताप, दिनेश मिश्रा, ज्ञानेंद्र मिश्रा, दिवाकर सिंह समेत कई अन्य प्रतिनिधियों ने भाग लिया और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।