Uttar Pradesh Teacher Union Elections Manish Tiwari Elected President प्राथमिक शिक्षक संघ मेजा के दोबारा अध्यक्ष चुने गए मनीष, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsUttar Pradesh Teacher Union Elections Manish Tiwari Elected President

प्राथमिक शिक्षक संघ मेजा के दोबारा अध्यक्ष चुने गए मनीष

Gangapar News - प्राथमिक शिक्षक संघ मेजा के दोबारा अध्यक्ष चुने गए मनीष तिवारी मेजा। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अधिवेशन सर्व सम्मति से शिक्षक संघ का चुनाव

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारFri, 16 May 2025 04:59 PM
share Share
Follow Us on
प्राथमिक शिक्षक संघ मेजा के दोबारा अध्यक्ष चुने गए मनीष

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अधिवेशन में सर्व सम्मति से शिक्षक संघ का चुनाव संपन्न हो गया। जिसमें अध्यक्ष पद पर शिक्षक मनीष तिवारी, मंत्री हसीब सिद्दीकी, प्रवीण पटेल के कोषाध्यक्ष प्रवीण पटेल चुने गए। शिक्षक संघ के जिला मंत्री ने जैसे ही अध्यक्ष, मंत्री व कोषाध्यक्ष पद की घोषणा की तो उपस्थित शिक्षकों ने सभी को माला पहना कर स्वागत किया। इस मौके पर जिला मंत्री ने शिक्षक नेता बीके मिश्र को तहसील प्रभारी का पद भार से विभूषित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र श्रीवास्तव ने मेजा की नई कार्यकार्यणी गठन होने पर सभी को बधाई देते हुए कहा कि संघे शक्ति कलयुगे।

अध्यक्षता रिटायर्ड शिक्षक जगदीश शुक्ल ने करते हुए नई कार्यकारिणी को बधाई देते हुए शिक्षक हित में कार्य करने की बात कही। कार्यक्रम सभी वरिष्ठ शिक्षकों का अंगवस्त्र देकर सम्मान किया। इस अवसर पर शिक्षक अवध नारायण पटेल, राम मूर्ति दुबे, भगवत उपाध्याय, मिलिन्द दुबे, बाला जी सुधीर सिंह, संतोष अहिरवार, बैकुंठ गिरी, हरिश्चन्द्र यादव, सुनील तिवारी, कैलाश सिंह, संदीप तिवारी, प्रीतपाल, वीपी सिंह, छबिनाथ, चन्द्रजीत सिंह, नीतू तिवारी, आशीष सिंह, बृजेन्द्र कुमार, रिचा, प्रवीण दुबे, रमेश त्यागी, शशि प्रकाश शुक्ल सहित कई रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।