इमोजी पर किया कमेंट तो पिता-पुत्र को पीटा
Gangapar News - करनाईपुर। थाना बहरिया क्षेत्र के सेहुंआडीह गांव के मोहम्मदपुर मजरा में एक व्हाट्सएप ग्रुप में

थाना बहरिया क्षेत्र के सेहुंआडीह गांव के मोहम्मदपुर मजरा में एक व्हाट्सएप ग्रुप में उक्त गांव के एक युवक ने एक इमोजी भेजी तो उसी गांव के दूसरे युवक ने कमेंट में दूसरी इमोजी भेजी। जिस पर पहले युवक ने दूसरे युवक मोहित कुमार पुत्र चन्द्रशेखर पटेल को गाली देते हुए पीटने लगा। जिस पर मोहित के पिता चन्द्रशेखर मौके पर आ गये तथा बीच-बचाव करने लगे तब तक युवक का भाई हाथ में डंडे लिए आया और मोहित तथा उसके पिता चन्द्रशेखर के सिर पर वार कर दिया। जिससे दोनों के सिर फट गए। यह देखकर गांव के लोग दौड़े और पिता पुत्र को बचाया। चन्द्रशेखर पटेल ने थाना बहरिया में तहरीर दी जिस पर पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी मैलहा भेजा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।