Amethi School Becomes India s First ISO Certified Navodaya Vidyalaya देश का पहला आईएसओ प्रमाणित विद्यालय बना नवोदय, Gauriganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsAmethi School Becomes India s First ISO Certified Navodaya Vidyalaya

देश का पहला आईएसओ प्रमाणित विद्यालय बना नवोदय

Gauriganj News - अमेठी के पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय ने देश का पहला आईएसओ प्रमाणित नवोदय विद्यालय बनने का गौरव प्राप्त किया है। यह सम्मान गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली में उत्कृष्टता के लिए दिया गया है। विद्यालय परिसर...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजThu, 10 April 2025 06:27 PM
share Share
Follow Us on
देश का पहला आईएसओ प्रमाणित विद्यालय बना नवोदय

अमेठी। संवाददाता अमेठी जिले के गौरीगंज स्थित पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय ने एक नया इतिहास रचते हुए देश का पहला आईएसओ प्रमाणित नवोदय विद्यालय बनने का गौरव प्राप्त किया है। विद्यालय को यह सम्मान गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली में उत्कृष्टता के लिए प्रदान किया गया है।

इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के मिलने पर पर विद्यालय परिसर में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के पूर्व छात्र एवं सत्या माइक्रोफाइनेंस कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विवेक तिवारी उपस्थित रहे। आईएसओ प्रमाणीकरण संस्था की ओर से मुख्य ऑडिटर रमेश चंद्र राय एवं वरिष्ठ परामर्शदाता रामधन ने विद्यालय के प्राचार्य प्रदीप कुमार सिंह एवं उपप्राचार्य नित्यानंदेश नारायण त्रिपाठी को आईएसओ प्रमाण पत्र सौंपा। विवेक तिवारी ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि जिस विद्यालय ने मुझे गढ़ा और संवारा, आज उसकी इस उपलब्धि का साक्षी बनने का अवसर मिल रहा है। प्राचार्य प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि यह पूरे विद्यालय परिवार की संयुक्त मेहनत और समर्पण का परिणाम है। उन्होंने बताया कि इस उपलब्धि में छात्रों, शिक्षकों, शिक्षणेतर कर्मचारियों सभी का अहम योगदान रहा है। कार्यक्रम में मनोज कुमार तिवारी, वीसी श्रीवास्तव, डॉ. दयाराम यादव, एनके मिश्रा, डॉ. मानसिंह पटेल, संदीप कुमार गुप्त, निधि तिवारी, रेखा सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।