Amethi Solution Day Land Dispute Resolutions by Police and Revenue Officials अमेठी: समाधान दिवस में सुनी गई लोगों की शिकायतें, Gauriganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsAmethi Solution Day Land Dispute Resolutions by Police and Revenue Officials

अमेठी: समाधान दिवस में सुनी गई लोगों की शिकायतें

Gauriganj News - अमेठी में शनिवार को सभी थानों पर समाधान दिवस का आयोजन किया गया। राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों ने भूमि विवाद की शिकायतों का निस्तारण किया। गौरीगंज कोतवाली में 12 मामले आए, जिनमें से 5 का निस्तारण...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजSat, 10 May 2025 05:46 PM
share Share
Follow Us on
अमेठी: समाधान दिवस में सुनी गई लोगों की शिकायतें

अमेठी। संवाददाता शनिवार को जिले के सभी थानों पर समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें राजस्व व पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा लोगों के भूमि विवाद संबंधी शिकायतों का निस्तारण कराया गया। गौरीगंज कोतवाली में सीओ अखिलेश वर्मा व नायब तहसीलदार की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस में कुल 12 मामले आए। जिसमें से 5 मामलों का निस्तारण मौके पर ही करा दिया गया। शेष मामलों के निस्तारण के लिए पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीमें गठित की गई। गौरीगंज के पूरे लोकई सराय भागमानी निवासी रामधन यादव ने अपनी खाते की भूमि पर कब्जा न पाने की शिकायत किया।

जिस पर नायब तहसीलदार ने लेखपाल गौरव यादव को पुलिस बल की मदद लेकर कब्जा दिलाने के निर्देश दिए। मुसाफिरखाना संवाद के अनुसार एएसपी हरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित दिवस में कुल 8 शिकायतें प्राप्त हुई। जिसमें से 7 का निस्तारण करा दिया गया। एक शिकायत के निस्तारण के लिए टीम मौके पर भेजी गई। सीओ अतुल सिंह, एसएचओ विवेक सिंह मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।