कंटेनर ने ट्रक में मारी टक्कर, एक घायल
Gauriganj News - शुकुल बाजार में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर एक कंटेनर चालक की नींद के कारण दुर्घटना हुई। कंटेनर अनियंत्रित होकर एक ट्रक में टकरा गया, जिससे हेल्पर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को सीएचसी में भर्ती...

शुकुल बाजार। संवाददाता चालक को नींद आ जाने के कारण कंटेनर अनियंत्रित होकर आगे जा रहे ट्रक में जा टकराई। जिससे कंटेनर पर सवार हेल्पर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। वहीं कार्यदायी संस्था ने कंटेनर को सड़क से हटवाकर यातायात बहाल कराया।
गुरुवार की सुबह लगभग पौने सात बजे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के किलोमीटर संख्या 64 पूरे भाले गांव के पास हरियाणा से बिहार के पटना जा रही कंटेनर के चालक गौरव निवासी चांदपुर मलावन जिला एटा को नींद आ गई। जिससे कंटेनर अनियंत्रित होकर सामने जा रहे ट्रक में पीछे से जा टकराई। घटना में कंटेनर पर बैठे हेल्पर अवनीश कुमार निवासी चांदपुर मलावन जिला एटा गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं कन्टेनर चालक को हल्की चोटें आई। घटना की सूचना पर पहुंचे एक्सप्रेस वे के पेट्रोलिंग वाहन के एसओ हरि सिंह ने घायल हेल्पर अवनीश कुमार को एंबुलेंस की मदद से सीएचसी बाजार शुकुल पहुंचाया। जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं क्षतिग्रस्त कंटेनर को कार्यदायी संस्था द्वारा जेसीबी की मदद से सड़क से हटवाकर पीली पट्टी के अंदर खड़ा कराया गया। इस संबंध में एसओ दयाशंकर मिश्र ने बताया कि चालक को नींद आने से दुर्घटना हुई है। किसी के द्वारा घटना की तहरीर नहीं दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।