Elderly and Farmers to Access Pension and Benefits at Home through BC Sakhi in Amethi अमेठी:पेंशन, किसान सम्मान निधि व अन्य योजनाओं से भी जुड़ेंगी बीसी सखी, Gauriganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsElderly and Farmers to Access Pension and Benefits at Home through BC Sakhi in Amethi

अमेठी:पेंशन, किसान सम्मान निधि व अन्य योजनाओं से भी जुड़ेंगी बीसी सखी

Gauriganj News - अमेठी में वृद्ध और विधवा पेंशन के लिए अब लोगों को बैंक नहीं जाना पड़ेगा। बीसी सखी घर पर आकर पैसा निकालेंगी। 472 बीसी सखी सक्रिय हैं, जो बिजली बिल भुगतान और अन्य कार्य कर रही हैं। अब इन्हें पेंशन और...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजSat, 28 Sep 2024 04:26 PM
share Share
Follow Us on
अमेठी:पेंशन, किसान सम्मान निधि व अन्य योजनाओं से भी जुड़ेंगी बीसी सखी

अमेठी। संवाददात वृद्ध और विधवा पेंशन के लिए बुजुर्गों और महिलाओं को बैंक तक नहीं जाना पड़ेगा। वहीं किसानों को सम्मान निधि के लिए बैंकों का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा। आपके गांव की बीसी सखी ही घर आकर इसका पैसा निकाल देगी। सीडीओ के निर्देश पर इन योजनाओं से बीसी सखी को जोड़ने की तैयारी शुरू हो गई है।

ग्राम पंचायत स्तर पर होने वाले वित्तीय लेनदेन के लिए समूह की महिलाओं को प्रशिक्षित किया गया है। इन्हें बीसी सखी का नाम दिया गया है। वर्तमान में जिले में 472 बीसी सखी सक्रिय रूप से काम कर रही हैं। इनके द्वारा बिजली बिल भुगतान व अन्य कार्य किया जा रहे हैं। जिससे इन्हें अच्छी आमदनी होती है। अब इनकी आमदनी को बढ़ाने के लिए इन्हें पेंशन व किसान सम्मन निधि जैसी योजनाओं से भी जोड़ा जा रहा है। दरअसल प्रत्येक ग्राम पंचायत में बड़ी संख्या में लोग वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन प्राप्त कर रहे हैं। इसके साथ ही हर ग्राम पंचायत में किसानों की किसान सम्मान निधि भी उनके खाते में आती है। इसको निकलवाने के लिए सभी को बैंक का सहारा ही लेना पड़ता है। अब बीसी सखी के माध्यम से लोगों को घर बैठे ही उनकी धनराशि मिल सकेगी। इसके बदले में बीसी सखी को कमीशन मिलेगा। डीसी एनआरएलएम प्रवीण शुक्ल ने बताया कि कृषि विभाग और समाज कल्याण विभाग तथा प्रोबेशन विभाग से ग्राम पंचायतवार डाटा कलेक्ट किया जा रहा है। इससे बीसी सखी को सहूलियत मिलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।