Four Arrested Including History-Sheeter in Attempted Murder Case हत्या के प्रयास में वांछित हिस्ट्रीशीटर सहित चार गिरफ्तार, Gauriganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsFour Arrested Including History-Sheeter in Attempted Murder Case

हत्या के प्रयास में वांछित हिस्ट्रीशीटर सहित चार गिरफ्तार

Gauriganj News - 22 अप्रैल को संभावां गांव में हुए जानलेवा हमले के मामले में चार अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिनमें दो गैंगस्टर शामिल हैं। ईश्वरचन्द्र पर लोहे की राड और अवैध असलहे से हमला हुआ था। सभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजTue, 6 May 2025 05:25 PM
share Share
Follow Us on
हत्या के प्रयास में वांछित हिस्ट्रीशीटर सहित चार गिरफ्तार

हत्या के प्रयास में वांछित हिस्ट्रीशीटर सहित चार गिरफ्तार गिरफ्तार अभियुक्तों में दो गैंगस्टर शामिल बीते 22 अप्रैल को संभावा में हुए जानलेवा हमले का मामला गौरीगंज। संवाददाता बीते 22 अप्रैल की देर शाम कोतवाली क्षेत्र के संभावां गांव में युवक पर हुए जानलेवा हमले के मामले में फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर सहित चार अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसमें से दो गैंगस्टर शामिल हैं। विधिक कार्रवाई के बाद पुलिस ने चारों अभियुक्तों को जेल भेज दिया। एसएचओ श्याम नारायण पांडेय ने बताया कि बीते 22 अप्रैल को संभावां निवासी ईश्वरचन्द्र पर लोहे की राड, सरिया व अवैध असलहे से हमला हुआ था।

जिसमें गंभीर रूप से घायल ईश्वरचन्द्र का इलाज मेडिकल कालेज लखनऊ में चल रहा है। मामले में घायल के भाई की तहरीर पर संभावां निवासी संजय यादव, मनोज यादव, राजेश यादव, जयप्रकाश कश्यप तथा 10-12 अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्जकर आरोपियों की तलाश की जा रही थी। मंगलवार की दोपहर लगभग पौने 12 बजे मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने हत्या के प्रयास के चार आरोपियों जय प्रकाश कश्यप, दीपक पासी, सन्तोष पासी व सुधांशु उर्फ राशू श्रीवास्तव को पंडरी मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में संतोष पासी थाना गौरीगंज थाने का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। जिसके विरुद्ध मुंशीगंज, गौरीगंज थाने पर डकैती, लूट, हत्या के प्रयास व गैंगेस्टर जैसे छह अपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। वहीं अभियुक्त सुंधाशु उर्फ राशू श्रीवास्तव के विरुद्ध थाना गौरीगंज व मुंशीगंज थाने पर डकैती, हत्या के प्रयास व गैंगेस्टर सहित पांच अपराधिक मुकदमें पंजीकृत हैं। एसएचओ ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।