धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव
Gauriganj News - मुसाफिरखाना के वारिसगंज स्थित सेनानी पब्लिक स्कूल का प्रथम वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा से हुई। छात्रों ने शानदार प्रस्तुतियां दीं और विद्यालय प्रबंधक ने...

मुसाफिरखाना। क्षेत्र के वारिसगंज स्थित सेनानी पब्लिक स्कूल का प्रथम वार्षिकोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रबंधक राजकुमार यादव ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर की। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक राजकुमार यादव ने जनपद के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार से जुड़े लोगों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक राधेश्याम धोबी, प्राचार्य सुनील सिंह चौहान, ममता यादव, कुलवंत सिंह, पीएन कनौजिया, श्रद्धा सिंह, पूजा शुक्ला आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।