अमेठी-महिला से छिनैती करने के दो आरोपी गिरफ्तार
Gauriganj News - बीते शुक्रवार को निजाम के पुरवा के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने एक महिला से मोबाइल और पर्स छीन लिया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और घटना में प्रयुक्त बाइक, एक...

जामो, संवाददाता। बीते शुक्रवार की शाम कोतवाली क्षेत्र के निजाम के पुरवा के पास महिला से मोबाइल व पर्स छीनकर भागने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त बाइक, एक हजार रुपए व मोबाइल बरामद कर लिया है। केस दर्जकर पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया। मोहनगंज थाना क्षेत्र के पूरे मरदान खां मजरे अहूरी निवासी ओमप्रकाश की पत्नी सुमित्रा बीते शुक्रवार की देर शाम अपने बच्चों के साथ पैदल ही निजाम का पुरवा गांव के पास नहर पटरी रोड से घर जा रही थी। तभी गढ़ीलालशाह के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने महिला का मोबाइल व पर्स छीन लिया और शंकरगंज की तरफ भाग गए थे। मामले में पुलिस ने महिला के पति की तहरीर पर केस दर्जकर जांच शुरू की। एसएचओ विनोद सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम को सक्रिय कर दिया गया। इसी दौरान सरेसर बैंक के पास चेकिंग कर रही पुलिस टीम को देख बाइक सवार दोनों बदमाश बाइक से गिर पड़े। जिन्हें घेरकर पुलिस ने पकड़ लिया। तभी पीछे से बदमाशों का पीछा कर रहा महिला का पति भी पहुंच गया। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान रिजवान निवासी बाबा का पुरवा मजरे मवई व मो. सिराज उर्फ बाबू निवासी पूरे तिवारी मजरे मवई के रूप में हुई। दोनों की तलाशी में महिला से छीना गया मोबाइल व पर्स तथा पर्स में रखे एक हजार रुपए बरामद हुए। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बदमाशों की बाइक कब्जे में ले लिया। विधिक कार्रवाई के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को शनिवार को जेल भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।