अमेठी-तीन सप्ताह पूर्व लापता युवक का पता लगाने की मांग
Gauriganj News - अमेठी में तीन सप्ताह से लापता 24 वर्षीय मनोज कुमार विश्वकर्मा की तलाश नहीं हो पा रही है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की थी, लेकिन युवक का अब तक कुछ पता नहीं चला। सामाजिक संगठनों ने...

अमेठी। तीन सप्ताह पूर्व लापता हुए संग्रामपुर कोतवाली क्षेत्र के सरैया मजरे रामगढ़ निवासी युवक का अब तक तलाश न हो पाने को लेकर एमडब्लूओ व विश्वकर्मा सेवा समिति के लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। संगठन से एक सप्ताह में कोई कार्रवाई न होने पर आमरण अनशन की चेतावनी दी है। बुधवार को सामाजिक संगठन विश्वकर्मा सेवा समिति व महापदमनंद वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे संगठन के लोगों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपकर बताया कि संग्रामपुर कोतवाली क्षेत्र के सरैया मजरे रामगढ़ निवासी 24 वर्षीय मनोज कुमार विश्वकर्मा पुत्र राजाराम विश्वकर्मा बीते 22 अप्रैल से लापता हो गया है।
25 अप्रैल को परिजनों की सूचना पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की थी। लेकिन अब तक युवक का पता नहीं चला है। युवक के लापता होने के बाद से अब तक 11 बार उसके खाते से पैसे की निकासी की गई है। वहीं युवक की बाइक कौशांबी जिले के थाना कड़ा धाम क्षेत्र से बरामद हुई थी। जिसे पुलिस ने परिवारीजनों को सौंप दिया। लेकिन पुलिस युवक की तलाश नहीं कर सकी है। संगठन ने सात दिन में लापता युवक का पता न चलने पर पीड़ित परिवार के साथ कलेक्ट्रेट में आमरण अनशन की चेतावनी दी है। विश्वकर्मा सेवा समिति के सचिव निर्मल विश्वकर्मा, एमडब्ल्यूओ के प्रांतीय अध्यक्ष घनश्याम शर्मा, विंध्यादीन विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।