Severe Storm and Rain Cause Destruction in Jagdishpur One Woman Dies आंधी में पेड़ की डाल गिरी, चपेट में आकर महिला की मौत , Gauriganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsSevere Storm and Rain Cause Destruction in Jagdishpur One Woman Dies

आंधी में पेड़ की डाल गिरी, चपेट में आकर महिला की मौत

Gauriganj News - जगदीशपुर में रविवार को आई तेज आंधी और बारिश ने भारी तबाही मचाई। मडवा गांव में एक महिला की पेड़ गिरने से मौत हो गई। आंधी के कारण कई पेड़ गिर गए और बिजली आपूर्ति बाधित हुई, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हुआ।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजSun, 11 May 2025 11:10 PM
share Share
Follow Us on
आंधी में पेड़ की डाल गिरी, चपेट में आकर महिला की मौत

जगदीशपुर। रविवार दोपहर आई तेज आंधी और बारिश ने पूरे क्षेत्र में जमकर कहर बरपाया। आंधी में पेड़ की डाल टूटकर गिरने से टडिया मजरे मडवा गांव की एक अधेड़ महिला की मौत हो गई। वहीं आंधी-पानी के कारण आसपास के कई इलाकों में दर्जनों पेड़ गिर गए और टीन शेड उड़ गए। आंधी के कारण कई गांवों की बिजली आपूर्ति बाधित होने से आमजनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। रविवार की दोपहर को फिर मौसम ने करवट बदली। दोपहर में तेज आंधी के साथ बरसात शुरू हुई। जिसके कारण आम लोगों को गर्मी से राहत मिली। मगर आंधी ने क्षेत्र में काफी तबाही मचाई।

जगदीशपुर क्षेत्र के मडवा गांव निवासी श्यामा (55) आंधी आने पर बाग में आम बीनने गई थीं। इसी दौरान तेज आंधी में आम के पेड़ की एक बड़ी डाल टूटकर श्यामा के ऊपर ही गिर गई। इस घटना में गंभीर रूप से घायल महिला की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। उधर, तेज आंधी और बारिश के कारण देवकली, रजखेता, उचगांव लिंक रोड सहित कई जगहों पर पेड़ गिरने से सड़कों पर घंटों आवागमन बाधित रहा। बाजार जाफरगंज में आंधी के दौरान अफरातफरी का माहौल दिखा। आंधी के कारण बिजली के तारों पर पेड़ों की डालें गिरने से दर्जनों गांवों में पूरे दिन विद्युत आपूर्ति ठप रही। देवकली निवासी वीरेंद्रनाथ पांडेय के अनुसार पेड़ गिरने से उनकी मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई और चहारदीवारी भी टूट गई। जिससे भारी नुकसान हुआ है। आंधी-पानी से हुए नुकसान को लेकर प्रशासन ने आंकलन शुरू कर दिया है। वहीं आंधी रुकने के बाद बिजली विभाग के कर्मचारी मरम्मत कार्य में जुट गई हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।