Congress Protests Against Fee Hikes and Inflation in Ghazipur Schools स्कूलों में मनमाना फीस वृद्धि के विरोध में प्रदर्शन, Ghazipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsCongress Protests Against Fee Hikes and Inflation in Ghazipur Schools

स्कूलों में मनमाना फीस वृद्धि के विरोध में प्रदर्शन

Ghazipur News - गाजीपुर, कार्यालय संवाददाता। निजी स्कूलों में मनमानी फीस वृद्धि और महंगाई के खिलाफ

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरSat, 12 April 2025 12:24 AM
share Share
Follow Us on
स्कूलों में मनमाना फीस वृद्धि के विरोध में प्रदर्शन

गाजीपुर, कार्यालय संवाददाता। निजी स्कूलों में मनमानी फीस वृद्धि और महंगाई के खिलाफ कांग्रेस पदाधिकारियों ने सरजू पांडेय पार्क पर शुक्रवार को प्रदर्शन किया। स्कूलों की फीस निर्धारित करने, गैस सिलेंडर सस्ता, बारिश और ओला पड़ने से नुकसान हुए फसलों का मुआवजा देने की मांग की। राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन नायक तहसीलदार सदर को सौंपा।

प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील राम ने कहा कि निजी स्कूलों की ओर से हर साल नए सत्र में मनमानी फीस वृद्धि कर दी जा रही है। इस पर नकेल के लिए सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है। इससे बच्चों के अभिभावकों पर असर पड़ रहा है। जिला प्रशासन भी इन स्कूलों पर कार्रवाई नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि फीस वृद्धि के साथ ही स्कूलों से सेट दुकानों से कॉपी, किताब और यूनिफॉर्म खरीदने की बाध्यता कर दी गई है। ये सब जानकारी होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।

शहर अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा ने कहा कि पेट्रोलियम पदार्थों के साथ रसोई गैस के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। आम जनता महंगाई की मार से कराह रही है लेकिन सरकार चुप्पी साधे हुए है। हर साल स्कूलों की मनमानी फीस वृद्धि पर सरकार तत्काल प्रभाव से रोक लगाए और रसोई गैस सस्ता करे। उन्होंने कहा कि ओलावृष्टि और प्राकृतिक आपदा से किसानों के हुए नुकसान का तत्काल मुआवजा दिया जाए। पूर्व विधायक अमिताभ अनिल दुबे ने कहा कि स्कूलों द्वारा सेट दुकानों से कॉपी किताब खरीद पर रोक लगाई जाए और इस बाध्यता को समाप्त करने की मांग की है। महंगाई और भ्रष्टाचार पर भाजपा सरकार की नीतियों की आलोचना की। प्रवक्ता अजय श्रीवास्तव ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतें कम होने के बावजूद देश में पेट्रोलियम पदार्थों और रसोई गैस की कीमतें बढ़ गई है। इस दौरान ज्ञान प्रकाश सिंह मुन्ना, सुमन चौबे, राजीव कुमार सिंह, राम नगीना पांडे, राजेश गुप्ता, सदानंद गुप्ता, संजय साहू, माधव कृष्ण, सुशील कुमार सिंह, कृष्णानंद तिवारी, विजय शंकर पांडे, राजेश उपाध्याय, आलोक यादव, ओम प्रकाश पांडे, आशुतोष आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।