टीडी पैसेंजर को गाजीपुर सिटी तक चलाने की मांग
Ghazipur News - दिलदारनगर के स्थानीय स्टेशन पर क्षेत्रीय लोगों ने हाजीपुर के डिप्टी कॉमर्शियल मैनेजर चन्द्र शेखर से दिलदारनगर से तारीघाट पैसेंजर ट्रेन को गाजीपुर सिटी स्टेशन तक चलाने की मांग की। उन्होंने आश्वासन दिया...

दिलदारनगर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय स्टेशन पर सोमवार देर शाम को हाजीपुर के डिप्टी कॉमर्शियल मैनेजर चन्द्र शेखर के बक्सर आने पर क्षेत्रीय लोगों ने सुबह शाम को चलने वाली दिलदारनगर तारीघाट पैसेंजर ट्रेन को गाजीपुर सिटी स्टेशन तक चलाने की मांग की। डिप्टी मैनेजर ने लोगों की मांग को रेलवे बोर्ड को भेजने का आश्वासन दिया। दिलदारनगर स्टेशन सुबह सवा आठ बजे से तारीघाट तक जाने वाली और शाम 4.45 बजे दिलदारनगर से तारीघाट तक चलने वाली पैसेंजर का परिचालन तारीघाट स्टेशन तक होता है। गाजीपुर सिटी तक नहीं जाने के सैकड़ों यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना होता है। डिप्टी वाणिज्य प्रबंधक ने भरोसा दिया कि हाजीपुर मुख्यालय पहुंच कर तारीघाट स्टेशन से बढ़ाकर गाजीपुर सिटी तक चलाने के लिए महाप्रबंधक के माध्यम से संस्तुति कर रेलवे बोर्ड भेजा जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।