District Yoga Championship 2025 Held at Town National Inter College Saidpur योगा प्रतियोगिता में सैदपुर का सेंट जेवीयर्स स्कूल प्रथम, Ghazipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsDistrict Yoga Championship 2025 Held at Town National Inter College Saidpur

योगा प्रतियोगिता में सैदपुर का सेंट जेवीयर्स स्कूल प्रथम

Ghazipur News - सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। नगर स्थित टाउन नेशनल इंटर कॉलेज के सभागार हाल में

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरSun, 20 April 2025 02:00 AM
share Share
Follow Us on
योगा प्रतियोगिता में सैदपुर का सेंट जेवीयर्स स्कूल प्रथम

सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। नगर स्थित टाउन नेशनल इंटर कॉलेज के सभागार हाल में योगासन सपोर्ट अलायंस एसोसिएशन की ओर से डिस्ट्रिक्ट योगा चैंपियनशिप 2025 का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष सुशीला सोनकर, समाजसेवी सुनील यादव और जिला पंचायत सदस्य खेदन यादव ने किया।

प्रतियोगिता में जनपद के कुल छह विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान आठ से 16 उम्र के प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जिसमे 8-10 वर्ष आयु में संवार्ग आसन, 10-12 वर्ष आयु में योग निहासन/धनुरासन, 12-14 वर्ष आयु में पुर्ण धनुरासन और 14-16 वर्ष आयु में पूर्ण बज्रासन का योगासन किया गया। प्रतियोगिता की शुरुआत एरियल योगा डांस से किया गया। इस दौरान प्रतिभागियों द्वारा किए गए योग मुद्राएं को देख उपस्थित लोग मंत्रमुग्ध हो गए। प्रतिभागियों का संतुलन देखते ही बन रहा था। उक्त प्रतियोगिता में सैदपुर की सेंट जेवीयर्स स्कूल प्रथम, द्वितीय स्थान पर सेंट जान्स स्कूल और तृतीय स्थान पर ग्लोबल विस्ङो सैनिक स्कूल रही। प्रतिभागी विजेता स्कूल के छात्रों को पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर पीडीडीयू महाविद्यालय के प्रोफेसर अच्छेलाल यादव, प्रोफेसर दुर्गेश श्रीवास्तव सहित योंएसएए के मेंबर प्रदीप यादव, प्रशांत कश्यप, शिखा सिंह, प्रतीक्षा, आयशा, अंजलि भारद्वाज, मधुबन निषाद, सौरभ जायसवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन योंएसएए गाजीपुर के सचिव धर्मेंद्र योगी ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।