विजेता छात्रों को किया गया पुरस्कृत
Ghazipur News - गाजीपुर, कार्यालय संवाददाता। दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया के प्रो. जुनेद हारिस ने
गाजीपुर, कार्यालय संवाददाता। दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया के प्रो. जुनेद हारिस ने कहा कि चौपाल संस्था इलाके में शिक्षा की अलख जगा रहा है। चौपाल इलाके में बदलाव का एक मंच है। दिलदारनगर स्थित बीके महिला महाविद्यालय में चौपाल ओलंपियाड पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ। इस दौरान 163 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर प्रो.जुनेद ने कहा कि शिक्षा में भेदभाव नहीं करना चाहिए। लड़कों के साथ लड़कियों को भी शिक्षित करें। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के प्रो. ज़ुबैर शादाब खान ने कहा कि हमें जड़ में मेहनत करने की जरूरत है। बच्चे वीकली टाइम टेबल बनाकर पढ़े। जो विषय कमजोर है उस पर ज्यादा फोकस करें। प्रो. तुफैल खान ने कहा कि बच्चों को शिक्षित करने के लिए हम सभी को व्यापक स्तर पर प्रयास करना होगा। एनएसजी जमाल खान और पश्चिम बंगाल पीसीएस कुतुब खान ने भी व्याख्यान दिया। इस दौरान अबूबकर उर्फ बेचन, अब्दुल मतीन खान, गुलाम मजहर खान, एजाज खान, जुलकरनैन खान, इमरान खान, राजेश यादव, तौसीफ खान, इरफान खान, हन्नान खान, तौकीर खान, बाबर खान, अजहर खान सहित अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।