विद्युत विभाग के कार्यालय रहे बंद, उपभोक्ता हुए परेशान
Ghazipur News - गाजीपुर, संवाददाता। मांगों को लेकर बिजली विभाग के अधिकारी सहित कर्मचारी लखनऊ के
गाजीपुर, संवाददाता। मांगों को लेकर बिजली विभाग के अधिकारी सहित कर्मचारी लखनऊ के धरना प्रदर्शन में शामिल होने के लिए चले गये। जिससे बुधवार को गाजीपुर स्थित विद्युत विभाग के आमघाट ऑफिस का मुख्यद्वार बंद रहा। वहीं लालदरवाजा स्थित कार्यालय तो खुला था, लेकिन कर्मचारी सहित अधिकारी नदारद थे। इनके नहीं होने से उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
शहर के आमघाट कालोनी स्थित विद्युत कार्यालय में शहर के लोगों के विद्युत से जुड़ी समस्याओं सहित बिजली बिल जमा होना, अधिक आने का भी निस्तारण होता है। लेकिन बुधवार को कर्मचारियों के नहीं होने के कारण कार्यालय पर पहुंचे उपभोक्ता निराश होकर लौट गये। विभागीय बिजली अभियंता सहित कर्मचारी निजीकरण के विरोध में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये है। वहीं संघ ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर निजीकरण किया गया तो सभी अभियंता अनिश्चितकालीन हड़ताल रहेंगे। विभागीय अधिकारियों ने कहा कि अभियंता संघ की ओर से आंदोलन के बाद भी निजीकरण करने को लेकर सरकार तुली हुई है। लेकिन जबतक निजीकरण संबंधी निर्णय वापस नहीं लिया गया है। ऐसे में अब अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी। मांगों में निजीकरण का विरोध, फेसियल उपस्थिति, बिजली कर्मचारियों और अभियंताओं के घरों पर स्मार्ट मीटर लगाने का का विरोध जारी रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।