निर्माण कार्य जल्द पूर्ण करने पर हुई चर्चा
Ghazipur News - गहमर इंटर कालेज में विद्या प्रचारिणी सभा और कार्यकारिणी की बैठक हुई। बैठक में निर्माण कार्य तेजी लाने और पदच्युत प्रधानाचार्य की जगह स्कंध पाठक को कार्यवाहक प्रधानाचार्य बनाने की मांग की गई। विद्यालय...

गहमर। स्थानीय गांव के गहमर इंटर कालेज में सोमवार को विद्या प्रचारिणी सभा और गहमर इंटर कालेज के कार्यकारिणी की एक बैठक हुई। जिसमें विद्यालय में चल रहे निर्माण कार्य मे तेजी लाते हुए जल्द ही निर्माण कार्य पूर्ण कर कराने पर चर्चा हुई। वहीं जिला विद्यालय निरीक्षक को पत्र भेज कर मांग किया गया कि पदच्युत प्रधानाचार्य के स्थान पर स्कंध पाठक को शीघ्र कार्यवाहक प्रधानाचार्य बनाया जाए, ताकि विद्यालय के पठन पाठन का कार्य सुचारू रूप से चलता रहे। विद्यालय के प्रबंधक अजय सिंह ने सभी सदस्यों को सूचित किया कि वे अपना आधार कार्ड आगामी 30 अप्रैल तक कार्यालय में उपलब्ध कराए ताकि सदस्यता बनी रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।