जांच के लिए भेजा नमूना
Ghazipur News - गाजीपुर, संवाददाता। जिला आबकारी अधिकारी राजेश त्रिपाठी ने बताया कि सूचना के आधार

गाजीपुर, संवाददाता। जिला आबकारी अधिकारी राजेश त्रिपाठी ने बताया कि सूचना के आधार पर शीरा के व्यापार में लिप्त लोगों के सम्बन्ध में सूचना एकत्र की गयी। थाना जंगीपुर में एक व थाना मुहम्मदाबाद में चार व्यक्ति अवैध शीरे के संचय व व्यापार मे लिप्त पाये गयें। जिनके दुकान से शीरा का नमूना लिया गया। नमूनों को क्षेत्रीय आबकारी प्रयोगशाला, प्रयागराज परीक्षण के लिए भेज दिया गया है। इसमें जंगीपुर में अंशु कुमार के पास से 9.6 कुंतल, मुहम्मदाबाद में रमेश चन्द, सन्तोष कुमार, शिवशंकर, सीताराम के पास से कुल 314 कुंतल शीरा बरामद किया गया। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि शीरा की सूचना मिलने पर संबंधितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।