सोशल मीडिया के सार्थक उपयोग की दी जानकारी
Ghazipur News - गाजीपुर, संवाददाता। गोराबाजार स्थित पीजी कालेज में आयोजित सात दिवसीय एनएसएस शिविर के

गाजीपुर, संवाददाता। गोराबाजार स्थित पीजी कालेज में आयोजित सात दिवसीय एनएसएस शिविर के चौथे दिन फेक न्यूज, मिस इनफॉरमेशन और डिसइनफॉरमेशन पर केंद्रित एक व्याख्यान किया गया। कॉलेज के मीडिया समन्वयक अमितेश सिंह ने व्याख्यान दिया। उन्होंने स्वयंसेवकों को फेक (गलत) समाचार को चिन्हित करने उपायों को साझा किया। बताया कि किस तरीके से गलत सूचना का प्रचार प्रसार वैश्विक स्तर पर एक व्यापक खतरे के तौर पर उभरा है।
उन्होंने यह भी बताया कि स्वयंसेवक किस तरीके से सोशल मीडिया के सार्थक उपयोग से अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकते हैं। आम आदमी सजगता के साथ किस तरीके से इसे खुद को साइबर ठगी का शिकार होने से बचा सकता है। द्वितीय सत्र में सीपीआर ट्रेनिंग का आयोजन हुआ। इस विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम में सीएमओ ने स्वमसेवकों को इनको लेकर जागरूक किया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डा. त्रिनाथ मिश्र, धर्मेन्द्र, डा. अतुल कुमार सिंह और डा. अशोक कुमार और सहायक कर्मचारी सुनील कुशवाहा और नीरज सिंह उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।