Police Conduct Mock Drill for Emergency Preparedness in Ghazipur बलवा, दंगा नियंत्रण के लिए पुलिस ने की मॉक ड्रिल, Ghazipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsPolice Conduct Mock Drill for Emergency Preparedness in Ghazipur

बलवा, दंगा नियंत्रण के लिए पुलिस ने की मॉक ड्रिल

Ghazipur News - गाजीपुर, कार्यालय संवाददाता। पुलिस लाइन में शुक्रवार को आपात स्थिति से निपटने के

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरFri, 25 April 2025 01:44 PM
share Share
Follow Us on
बलवा, दंगा नियंत्रण के लिए पुलिस ने की मॉक ड्रिल

गाजीपुर, कार्यालय संवाददाता। पुलिस लाइन में शुक्रवार को आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिसकर्मियों ने मॉक ड्रिल किया। एसपी डॉ. ईरज राजा के नेतृत्व में सभी क्षेत्राधिकारियों ने पैलेट गन, रबर बुलेट गन को चलाया। साथ ही भीड़ को बिखरने का अभ्यास किया गया। इस दौरान आग लगने की स्थिति में बचाव का भी पूर्वाभ्यास किया गयआ।

एसपी डॉ. ईरज राजा ने बताया कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिस तैयार रहती है। इसके लिए समय समय पर पूर्वाभ्यास किया जाता है। इसी के तहत मॉक ड्रिल में पुलिस कर्मियों को विभिन्न परिस्थितियों (जैसे भीड़ नियंत्रण, पथराव और आगजनी) में प्रतिक्रिया देने का पूर्वाभ्यास कराया गया। आंसू गैस, लाठीचार्ज और अन्य बलवा ड्रिल सामग्री का उपयोग करना सिखाया गया। शस्त्रों, दंगा नियंत्रण उपकरणों के संचालन का परीक्षण किया गया। एसपी ने पुलिस कर्मियों को त्योहारों के दौरान सतर्क रहने और जनता के साथ अच्छा व्यवहार करने का निर्देश दिये। मॉक ड्रिल में अश्रु गैस, लाठी पार्टी, फायर पार्टी, रिजर्व पार्टी, फस्ट ऐड, मजिस्ट्रेट और सहायक पार्टी, वीडियो ग्राफी की पार्टियो के साथ अभ्यास कराया गया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानेन्द्र नाथ प्रसाद, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल सोनकर, सीओ सिटी शेखर सेंगर, सीओ मुहम्मदाबाद चोब सिंह, सीओ जमानियां रामकृष्ण तिवारी, सीओ सैदपुर अनिल कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।