Prayer of goodbye in homes घरों में अदा की गई अलविदा की नमाज, Ghazipur Hindi News - Hindustan

घरों में अदा की गई अलविदा की नमाज

Ghazipur News - गाजीपुर। निज संवाददाता कोरोना संक्रमण के चलते लगातार दूसरा मौका रहा जब अलविदा जुमे...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरFri, 7 May 2021 11:40 PM
share Share
Follow Us on
घरों में अदा की गई अलविदा की नमाज

गाजीपुर। निज संवाददाता

कोरोना संक्रमण के चलते लगातार दूसरा मौका रहा जब अलविदा जुमे की नमाज रोजेदार मस्जिदों की बजाय घरों में अदा किया। इसे लेकर जिले भर की मस्जिद व ईदगाहों पर पुलिसकर्मियों की तैनाती रही। अलविदा की नमाज में बैतूल मुकद्दस की हिफाजत और कोरोना वायरस के खात्मे की दुआएं मांगने की भी अपील की गई।

कोविड-19 ने रमजान के तरावीह से लेकर पांच वक्त के नमाज और अलविदा नमाज की रवायत बदल दी है। लॉकडाउन की बंदिशों के चलते सिर्फ पांच लोगों ने मस्जिदों में और बाकी रोजेदारों ने अपने-अपने घरों में नमाज अता की। माहौल सामान्य होता तो मस्जिदों में तिल रखने को जगह न बचती, सड़कें खुशियों से चमकतीं नजर आती। मगर इस बार भी कोरोना की बंदिश भारी पड़ी। बहरहाल, सभी ने कोरोना संक्रमण के चलते देश-दुनियां के बिगड़े हालात को संवारने, तरक्की, सलामती व इज्जत अता करने की अल्लाह से दुआएं मांगीं। मुकद्दस माह-ए-रमजान में अलविदा की नमाज बरकत, रहमत और मगफिरत से भरी होती है। एक माह तक इबादत करने वालों को इसका बेसब्री से इंतजार रहता है। रमजान में अलविदा की नमाज का अलग ही महत्व है। इसी वक्त हर कोई अल्लाह से देश दुनियां और अपने लिए दुआएं मांगता है। मस्जिदों में नमाज अता करने का मौका न मिलने से बच्चों, युवाओं में भी पहले जैसा जोश व उत्साह नहीं दिखा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।