चाकूबाजी में घायल किशोर की हुई मौत
Ghazipur News - मुहम्मदाबाद, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के परानपुर गांव में मजदूरी का पैसा मांगने

मुहम्मदाबाद, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के परानपुर गांव में मजदूरी का पैसा मांगने को लेकर ठेकेदार के चाकू मारने से घायल किशोर 16 वर्षीय राजन राजभर की इलाज के दौरान बुधवार की सुबह मौत हो गई। उसका इलाज बीएचयू ट्रामा सेंटर में चल रहा था। मामले में पुलिस ने ठेकेदार के खिलाफ दर्ज मुकदमें में हत्या की धारा जोड़कर तलाश शुरू कर दी है।
बता दें कि परानपुर गांव निवासी राजन राजभर और उसका चचेरा भाई शिव राजभर बकाया मजदूरी का पैसा मांगने गांव के ही गोविंद राजभर के घर गए थे। इसी दौरान कहासुनी होने लगी। देखते ही देखते गोविंद ने दोनों किशोरों पर चाकू से हमला कर दिया। दोनों के पेट में चाकू अंदर तक घुस गया था, जिससे उनकी स्थिति गंभीर हो गई। परिजन उन्हें उपचार के लिए गाजीपुर ले गए जहां से डॉक्टर ने हालत नाजुक बताते हुए वाराणसी ट्रामा सेंटर को रेफर कर दिया था। इस दौरान बुधवार की सुबह राजन की मौत हो गई। राजन तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था। उसकी मौत के बाद माता विमला देवी का रो रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक का चाचा संजय राजभर ने गोविंद राजभर, रामभरण राजभर के खिलाफ थाने में नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। प्रभारी निरीक्षक राम सजन नागर ने बताया कि मामले में हत्या की धारा बढ़ा दी गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।