Thieves Steal Jewelry and Cash from Three Houses in Sidhouna Khanpur सिधौना गांव में तीन घरों में चोरी, Ghazipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsThieves Steal Jewelry and Cash from Three Houses in Sidhouna Khanpur

सिधौना गांव में तीन घरों में चोरी

Ghazipur News - खानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के सिधौना में तीन घरों से चोरों ने

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरThu, 24 April 2025 02:32 AM
share Share
Follow Us on
सिधौना गांव में तीन घरों में चोरी

खानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के सिधौना में तीन घरों से चोरों ने लाखों के गहने और नगदी पार कर दी। प्रदेश के आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र के मकान से सटे ही घरों से चोरों ने वारदात को अंजाम दिया।

पहली चोरी भूतपूर्व सैनिक संजय मिश्र पुत्र चंद्रसेन मिश्र के घर में हुई। सोमवार की सुबह संजय अपने माता-पिता को वाराणसी इलाज के लिए ले गए थे। अगले दिन मंगलवार की शाम को पड़ोसियों ने उनके घर के मुख्य दरवाजा खुला होने की सूचना फोन पर दी। बुधवार को संजय सिधौना स्थित अपने घर पर पहुंचे तो घर का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए। दो कमरों में बक्सा और अटैची को तोड़कर करीब दो लाख नकदी एक सोने की चैन तथा एक कान का टप्स चोरों ने उड़ा दिया। दूसरी चोरी रामजी मिश्र पुत्र जयनाथ मिश्र के घर में हुई। रामजी मिश्र वाराणसी में नौकरी करते हैं। सिधौना गांव में उनकी पत्नी अकेले रहती हैं। 15 अप्रैल को उनकी पत्नी अपने रिश्तेदार के यहां शादी में दिल्ली गई थीं। बुधवार को जब घर पहुंची तो अटैची और बक्सा का ताला टूटा देखकर सन्न रह गयीं। छत के रास्ते घुसे चोरों ने उनके घर में रखा तीन हजार नकद,एक सोने की चैन एक कनफूल और पांच चांदी के सिक्के गायब कर दिया था। तीसरी चोरी रामजी मिश्र पुत्र कांता मिश्र के घर हुई। रामजी मिश्र का पूरा परिवार गुजरात रहता है। दीवार फांदकर घर में घुसे चोर संदूक और बक्सा तोड़कर सामान लेकर गायब हो गए। तीन घरों में हुई चोरी की घटना से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। पूर्व सैनिक संजय मिश्र ने इसकी सूचना 112 पर सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। खानपुर थाने पर भी चोरी की लिखित तहरीर संजय मिश्र ने दी है। थानाध्यक्ष खानपुर शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि सिधौना में हुई चोरी की तहरीर मिली है। जल्द ही चोरों की गिरफ्तारी की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।