एक सप्ताह में दो बाइकें चोरी
Ghazipur News - नंदगंज थाना क्षेत्र में एक सप्ताह के अंदर दो बाइकों की चोरी हुई। पुलिसकर्मी रत्नेश कुमार सिंह की बाइक रविवार रात चोरी हुई, जबकि 10 मार्च को कृष्ण कुमार कुशवाहा की बाइक भी चोरी हुई थी। पुलिस ने सीसी...

नंदगंज । थाना क्षेत्र में एक सप्ताह के अंदर दो बाइको पर चोरों ने हाथ साफ किया। बाजार के पारस गली में किराए के मकान में रह रहे 112 नम्बर पुलिस रत्नेश कुमार सिंह की रविवार की रात दरवाजे पर खड़ी बाइक को अज्ञात चोरो ने हाथ साफ किया। इसकी जानकारी सुबह हुई जब दरवाजे के पास बाइक नहीं मिली। पास में लगे सीसी कैमरे में एक बाइक पर दो लोग आये। एक बाइक से उतरकर दरवाजे पर खड़ी बाइक को लेकर चलता बना। वहीं 10 मार्च को थाना क्षेत्र के बरहपुर गांव में गृह प्रवेश कार्यक्रम के दौरान कृष्ण कुमार कुशवाहा की बाइक पर चोरों ने पार कर दिया। थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने कहा कि जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।