Villagers Protest Against Opening of Liquor Shop in Hardaspurkhurd देसी शराब की दुकान खोलने के विरोध में प्रदर्शन, Ghazipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsVillagers Protest Against Opening of Liquor Shop in Hardaspurkhurd

देसी शराब की दुकान खोलने के विरोध में प्रदर्शन

Ghazipur News - दुल्लहपुर, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के हरदासपुरखुर्द गांव में देसी शराब की

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरFri, 11 April 2025 10:25 PM
share Share
Follow Us on
देसी शराब की दुकान खोलने के विरोध में प्रदर्शन

दुल्लहपुर, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के हरदासपुरखुर्द गांव में देसी शराब की दुकान खोलने के विरोध में ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। बाद में धरने पर बैठ गए। लोगों के आक्रोश की जानकारी होते ही मौके पर थानाध्यक्ष पहुंच गए। मामले को उच्चाधिकारियों के संज्ञान में दिए जाने का आश्वान दिया। तब जाकर लोग शांत हुए।

देशी शराब की दुकान खोलने को लेकर ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए कहा कि यह मुख्य रास्ते पर है। यहां से महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग आते-जाते हैं। दुकान खुलने से गांव में अशांति फैलेगी और युवाओं को नशे की लत लग जाएगी। साथ ही चोरी की घटनाएं बढ़ने और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी चिंता जताई गई। कहा कि दुकान एक महाविद्यालय से मात्र 200 मीटर दूर है। सरकारी छात्र हॉस्टल है और 100 मीटर की दूरी पर कोचिंग सेंटर स्थित है। इसे तत्काल हाटाया जाए। लोगों के आक्रोश को देखते हुए थानाध्यक्ष केपी सिंह ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाया। आबकारी इंस्पेक्टर राहुल सरोज का कहना है कि दुकान मानकों के अनुसार खोली जा रही है। दुकान मुख्य हाईवे से सटी है, लेकिन इसका मुख्य द्वार पीछे की तरफ होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।