Belasar Team Wins Cricket Championship Defeats Three-Time Champion Mankapur तीन बार की चैम्पियन मनकापुर को बेलसर ने हराया, Gonda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGonda NewsBelasar Team Wins Cricket Championship Defeats Three-Time Champion Mankapur

तीन बार की चैम्पियन मनकापुर को बेलसर ने हराया

Gonda News - गोण्डा में आयोजित फिट इंडिया टीचर गेम्स वेल्फेयर एसोसिएशन की क्रिकेट प्रतियोगिता में बेलसर टीम ने लगातार तीन बार की चैम्पियन मनकापुर को हराकर खिताब जीता। मनकापुर ने 80 रन बनाए जबकि बेलसर ने 9वें ओवर...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाFri, 20 Dec 2024 07:55 PM
share Share
Follow Us on
तीन बार की चैम्पियन मनकापुर को बेलसर ने हराया

गोण्डा। फिट इंडिया टीचर गेम्स वेल्फेयर एसोसिएशन के बैनर तले आयोजित शिक्षकों की क्रिकेट प्रतियोगिता में लगातार तीन बार की चैम्पियन मनकापुर टीम को हराकर बेलसर टीम चैम्पियन बनी। मनकापुर को उप विजेता बन कर संतोष करना पड़ा। फाइनल मुकाबले में मनकापुर टीम के सतीश के 17,अनूप सिंह 18 और पवन सिंह 12 रन के अलावा कोई भी रनों की बदौलत पूरी टीम 10 ओवर में 80 रन ही बना सकीं। जवाब में उतरी बेलसर की ओर से राम कृष्ण सिंह के 18 और प्रशांत ने 23 रनों की मदद से 3 ओवर में ही 41 रन बना लिए। उप कप्तान पवन सिंह ने राम कृष्ण सिंह और रोहित को आउट कर उम्मीद जगाई, पुनीत ने तुरंत प्रशांत को आउट किया। इसके बाद सभी गेंद बाज असफल रहे और सुमित के 13 आलोक सिंह नाबाद के 14 रन तथा आदित्य के नाबाद 8 रनों की बदौलत बेलसर ने 9 वे ओवर में ही मैच जीत लिया। इससे पूर्व पहले सेमीफाइनल मैच में वजीरगंज टीम को बेलसर ब्लॉक की टीम ने तथा तरबगंज टीम को हराकर मनकापुर ने फाइनल में जगह बनाई। मनकापुर की ओर से पवन सिंह ने नाबाद 56 रन बनाए। मुख्य अतिथि एडी बेसिक रामसागर पति त्रिपाठी विशिष्ट अतिथि बीएसए अतुल तिवारी, बीईओ अंजनी सिंह, कोमल यादव, उपेन्द्र त्रिपाठी के साथ शिक्षक नेता अशोक उपाध्याय, राधे श्याम गुप्ता, मोहित प्रकाश सिंह, सुधाकर सिंह, बृजेश कुमार, नीलम शुक्ला , नवीन सिंह, उमेश कुमार, मनीष सिंह, अजय सोनकर, पवन पांडेय, शेखर, किरन सिंह, विनीता कुशवाहा, कुमकुम श्रीवास्तव, रवि प्रकाश सिंह, आनंद सिंह, कुलदीप पाठक, नेहा सिंह, निवेदिता द्विवेदी, खुशबू सिंह, रुचि सिंह, अनुज कुमार, पुष्पेन्द्र वर्मा आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।