Rising Heat Wave Affects Children in Deoria School Timings Changed भीषण गर्मी में तप रहे स्कूली बच्चे, पड़ रहे हैं बीमार, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsRising Heat Wave Affects Children in Deoria School Timings Changed

भीषण गर्मी में तप रहे स्कूली बच्चे, पड़ रहे हैं बीमार

Deoria News - देवरिया, निज संवाददाता। गर्मी का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है।

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाFri, 25 April 2025 01:47 PM
share Share
Follow Us on
भीषण गर्मी में तप रहे स्कूली बच्चे, पड़ रहे हैं बीमार

देवरिया, निज संवाददाता।

गर्मी का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। बढ़ते तापमान से उपजी भीषण गर्मी में बच्चे तप रहे हैं। मेडिकल कालेज के पीआईसीयू वार्ड में आए दिन बच्चे बीमार होकर दाखिल ले रहे हैं। गर्मी में स्कूल आने जाने के चलते हीट वेब की चपेट में आने का खतरा बढ़ गया है।

गर्मी के सितम के चलते दोपहर में सड़कें लगभग सूनी हो जा रही हैं। इस तपिश में बच्चे स्कूल जाने और आने को विवश हैं। गर्मी से बचने को बच्चे सिर पर कपड़े रखकर निकल रहे हैं। वहीं कुछ अभिभावक छतरी लेकर बच्चों को लेकर स्कूल जा रहे हैं। इन सबके बावजूद तेज गर्म हवाओं के थपेड़े अंदर तक हिलाकर रख दे रहे हैं। तपिश के चलते अभिभावक भी परेशान हैं। सीसी रोड स्थित एक विद्यालय में पढ़ने वाले शाश्वत के माता पिता गर्मी का रूख देखकर बेहद चिंतित हैं। बच्चा वैन से स्कूल जाता है। पर गर्म हवा के थपेड़े अंदर गाड़ी में भी लगते हैं। दोपहर में लौटते समय यह काफी तेज हो जाता है। इससे अभिभावक परेशान हैं। कान्वेंट और पब्लिक स्कूलों में पढ़ने वाले सम्पन्न परिवारों से इतर सरकारी पाठशालाओं में पढ़ने वाले गरीब घरों के बच्चे बेहद परेशान हैं। घर से स्कूल आना जाना उनके लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। शहर के इंदिरा गांधी कम्पोजिट विद्यालय में पढ़ने वाली खुशी और ऐसे ही दर्जनो बच्चे गर्मी से स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। भीषण गर्मी के चलते शिक्षक संगठन लगातार स्कूलों का समय परिवर्तन की मांग करते रहे हैं। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ व जूनियर शिक्षक संघ समेत अनेक संगठन समय बदले को लेकर अधिकारियों को ज्ञापन दे चुके हैं।

मेडिकल कालेज में रोजाना भर्ती हो रहे बच्चे

गर्मी से उपजी बीमारियों जैसे उल्टी, दस्त, डायरिया और डिहाइड्रेशन से पीड़ित बच्चे पीआईसीयू में आ रहे हैं। इसमें कई बच्चे बुखार और झटका से पीड़ित भी आ रहे हैं। इनका इलाज चिकित्सक व नर्सिंग स्टॉफ पूरी तन्मयता से कर रहे हैं। इनमें से अधिकांश बच्चे 24 घंटे में ही ठीक होकर घर चले जाते हैं। अधिक गंभीर बच्चों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया जा रहा है। सीएमएस व बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. एचके मिश्र ने बताया कि पीआईसीयू में इलाज की समुचित व्यवस्था है। 24 घंटे विशेषज्ञ चिकित्सक तैनात रहते हैं। सभी आवश्यक दवाएं मौजूद हैं। सतत निगरानी में बच्चे स्वस्थ हो रहे हैं। उन्होंने अभिभावकों से बच्चों को दोपहर में घर के अंदर रखने का अनुरोध किया है।

डीएम ने बदला स्कूलों का समय

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने गुरुवार को जिले में विद्यालयों के संचालन का समय बदलने का आदेश जारी कर दिया। इस आदेश में आठवीं तक की कक्षाएं सुबह 7:30 बजे से 12:30 बजे तक संचालित करने का समय निर्धारित किया गया है। डीएम ने सभी प्रकार के विद्यालयों को इसका अनिवार्य रूप से पालन करने को कहा है। इस आदेश के क्रम में बीएसए शालिनी श्रीवास्तव ने परिषदीय विद्यालयों में 7:30 से 12:30 बजे तक आठवीं तक की कक्षाएं संचालित करने का आदेश दिया है। इसके बाद 1:30 बजे तक शिक्षक, अनुदेशक, शिक्षामित्र व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को विद्यालय परिसर में रहकर प्रशासकीय कार्य संपादित करने का निर्देश दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।