बाढ़ से पहले सभी तैयारियां पूरी की जाए : डीएम
Gonda News - गोंडा में जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में बाढ़ की तैयारियों से संबंधित जिला स्टीयरिंग कमेटी और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक हुई। डीएम ने सभी संबंधित विभागों को बाढ़ से पहले आवश्यक...

गोंडा, संवाददाता। कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में बाढ़ की तैयारियों से संबंधित जिला स्टीयरिंग कमेटी एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक का आयोजन किया गया। डीएम ने बाढ़ से पहले सभी तैयारियां पूर्ण करने के सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। डीएम ने उन्होंने बाढ़ के दौरान पशुओं के चारे की व्यवस्था, ग्राम पंचायतों में साफ सफाई की व्यवस्था, विद्युत सप्लाई की व्यवस्था, राशन वितरण की व्यवस्था, स्वास्थ्य विभाग के द्वारा दवा वितरण की व्यवस्था, बेसिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में बच्चों के आवागमन की व्यवस्था, आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़ने वाले बच्चों की व्यवस्था सहित सभी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने हीटवेव की तैयारी की समीक्षा की। समीक्षा में उन्होंने नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारी तथा जनपद के बड़ी ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों एवं अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि हीटबेव के दृष्टिगत सार्वजनिक स्थानों पर पीने की पानी की व्यवस्था छांव की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। इस दौरान सीडीओ अंकिता जैन, सीएमओ डॉ. रश्मि वर्मा, एडीएम आलोक कुमार, डीपीआरओ लालजी दूबे, जिला आपदा विशेषज्ञ राजेश श्रीवास्तव सहित चारों तहसील के एसडीएम और अन्य विभागों के अधिकारी शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।