Double Decker Bus Accident in Katerasahabajpur House Damaged Several Injured घर पर पलटी डबल डेकर बस , दो दर्जन यात्री घायल, Gonda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGonda NewsDouble Decker Bus Accident in Katerasahabajpur House Damaged Several Injured

घर पर पलटी डबल डेकर बस , दो दर्जन यात्री घायल

Gonda News - करनैलगंज में दिल्ली से गोण्डा आ रही डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर एक घर पर पलट गई। घटना में किचेन में खाना बना रही युवती घायल हो गई और बस में सवार दो दर्जन से अधिक लोग भी घायल हुए। बस चालक घटना के बाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाSat, 26 April 2025 06:10 PM
share Share
Follow Us on
घर पर पलटी डबल डेकर बस , दो दर्जन यात्री घायल

करनैलगंज, संवाददाता। दिल्ली से गोण्डा आ रही डबल डेकर बस कटरासहबाजपुर के बाबू पुरवा के पास अनियंत्रित होकर एक घर पर पलट गई, जिससे घर में बना किचेन क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं किचेन में खाना बना रही युवती भी घायल हो गई। इसके अलावा बस में सवार करीब दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये। मौके पर स्थित एक स्कूल के छात्रों व ग्रामीणों ने मिलकर बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने एंबूलेंस के माध्यम से घायलों को सीएचसी पहुंचाया। तमाम घायल प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिये चले गये। दुर्घटना के बाद बस संचालक व चालक मौके से फरार हो गए । घटना शनिवार सुबह 10 बजे के लगभग की है। मां बराही बस सर्विस की एक बस शुक्रवार को दिल्ली कश्मीरी गेट से करीब करीब सौ सवारियों व भारी मात्रा में एलसीडी व अन्य सामान को लोड कर गोण्डा के लिये निकली थी। बस शनिवार की सुबह भंभुवा पहुंची। इसके बाद बस चालक ने सीधे करनैलगंज न आकर बस को कटरा सहबाजपुर की तरफ मोड़ दिया।

सड़क पर लटक रहे तारों के कारण हुई घटना : बताया जाता है कि बस जैसे ही कटरासहबाजपुर के बाबूपुरवा के पास पहुंची ही थी कि सड़क पर लटक रहे बिजली के तारों से बचने के लिये चालक ने तेज गति होते हुए भी कट मारकर बस को निकालने की कोशिस की। बस में ओवरलोड सवारियों व ओवर हाइट सामान होने के चलते अनियंत्रित होकर वीके सिंह के घर पर पलट गयी। जिससे किचन सहित घर का एक बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना में घर के किचन में खाना बना रही प्रियंका सिंह भी घायल हो गयी। गनीमत रही कि घर में मौजूद छोटे छोटे बच्चे सही सलामत बच गये। बस पलटते ही सवार यात्रियों में चीखपुकार मच गयी। पास में स्थित सूर्यपती मोमोरियल इण्टर कालेज के बच्चे व ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बस के शीशों को तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला। घटना की सूचना पुलिस व एंबूलेंस को दी गयी। मौके पर पहुंची तीन एंबूलेंसों से सभी घायलों को सीएचसी पहुंचाया गया। वहीं तमाम घायल यात्री अपना इलाज कराने निजी डाक्टरों के यहां चले गये।

ये यात्री हुए घायल : भवानी सिंह 40 वर्ष पुत्र रामसिंह धोबहाराय बालपुर करनैलगंज, शिवा 10 वर्ष पुत्र भवानी सिंह बालपुर करनैलगंज, सीमा 42 वर्ष ग्राम चौसेला तरबगंज, जटाशंकर 36 वर्ष पुत्र लालमोहन निवासी निवाया उमरीबेगम गंज, राधा 34 वर्ष निवासी ग्राम निवाया उमरी बेगमगंज, कन्हैया 42 वर्ष पुत्र छांगुर उमरीबेगमगंज, रमेश शर्मा उम्र 28 वर्ष पुत्र गणेश शर्मा ग्राम बिहा बाजार थाना बदायूनी बेगूसराय बिहार, सुलोचना देवी 26 वर्ष ग्राम बिहाबाजार बेगूसराय बदायूनी बिहार, गणेश 15 वर्ष पुत्र जटाशंकर नियावा थाना उमरी बेगमगंज आदि। यही लोग सीएचसी पहुंचे, बाकी लोग प्राइवेट अस्पताल में चले गए।

बड़ी तादाद में लोड था मोटर पार्टस व इलेक्ट्रानिक उपकरण : दुर्घटनाग्रस्त बस में दिल्ली से भारी तादाद में इलेक्ट्रानिक उपकरण व मोटरपार्टस भी लोड कर लाया जा रहा था। इन उपकरणों की तादाद इतनी अधिक थी कि दुर्घटना के बाद इसे कई ट्रैक्टर ट्राली लगाकर कोतवाली लाया गया। बस संचालकों द्वारा डबल डेकर बस के निचले हिस्से में यह सामान लोड किया जाता है तो वहीं छत पर भी इसी प्रकार के सामान की लोड़िग होती है। जिससे बस ओवरलोड हो जाती है।

बाल बाल बचा बाबू पुरवा निवासी वीके सिंह का परिवार : दुर्घटनाग्रस्त बस दुर्घटना के बाद बाबू पुरवा गांव निवासी वीके सिंह के घर पर जा गिरी। जिससे घर का सामने वाला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। जिस समय दुर्घटना हुई उस समय घर के भीतर प्रियंका सिंह किचेन में खाना बना रही थी। अभी खाना आधा ही बन पाया था कि बस उनके घर पर जा गिरी। पूरे घर में व पड़ोसियों में चीखपुकार मच गयी। किसी प्रकार लोगों ने खाना बना रही प्रियंका सिंह को बाहर निकाला। गनीमत रही कि बच्चे उस समय थोड़ा दूर थे। नहीं तो बड़ी दुर्घटना हो जाती। यात्री जटाशंकर की तहरीर पर बस संचालक पर मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाल श्रीधर पाठक ने बताया कि यात्री जटाशंकर पुत्र लालमोहन की तहरीर पर बस चालक पर लापरवाही पूर्वक बस चलाकर दुर्घटना करने का मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। इस प्रकार की बसों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही की जायेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।